नशा मुक्ति हेतु निकाली जागरूकता रैली: नशे के दुष्परिणाम बताते हुए बचाव के बताए तरीके

Jul 25, 2023 - 19:39
 0
नशा मुक्ति हेतु निकाली जागरूकता रैली: नशे के दुष्परिणाम बताते हुए बचाव के बताए तरीके

 गुरला,भीलवाडा (बद्री लाल माली)

गुरला:-माननीय किशोर न्याय समिति राजस्थान उच्च न्यायालय एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार एवं  राजपाल सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में "नवचेतना जीवन कौशल और औषधि शिक्षा मॉड्यूल" पर आधारित शराब. नशीली दवाओं आदि के आदि व्यक्तियों के लिए पूरे जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के क्षेत्राधिकार में आने वाले सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों के माध्यम से दो चरणों में एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है  l जिसके तहत प्रथम चरण में  आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर के स्कूली विद्यार्थियों एवं स्काउट गाइड के माध्यम से एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया l साइकिल रैली में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा अपनी  साइकिल पर नशा मुक्ति जागरूकता के स्लोगन , नारे लिखि तख्तियां बांध कर साइकिल रैली में नशा मुक्ति जागरूकता नारों के माध्यम से आमजन को नशे से दूर रहने एवं नशे के दुष्परिणाम के बारे में जागरूक किया गया l

जागरूकता रैली विद्यालय परिसर से  छोटी पुलिया चौराहा, सुभाष नगर ,साईं मंदिर रोड, सामुदायिक भवन चौराहा, बड़ी पुलिया चौराहा तथा टेंपो स्टैंड से होते हुए आवासीय बस्तियों में से होती हुई । विद्यालय परिसर पहुंची साइकिल रैली में कुल 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया  साइकिल रैली से पूर्व सचिव राजपाल सिंह ने स्कूली विद्यार्थियों की प्रार्थना सभा में ही संबोधित करते हुए उन्हें बताया कि नशा चाहे कैसा भी हो बुरा ही होता है इसका सबसे ज्यादा असर दिमाग पर पड़ता है मादक पदार्थों के अधिक सेवन से दिमाग कमजोर हो जाता है और याददाश्त भी कमजोर पड़ने लगती है नशा व्यक्ति के दिमाग और शरीर दोनों के लिए हानिकारक होता है। इसलिए नशे से दूर रहने प्रेरित किया गया l विद्यालय  के स्काउट इंचार्ज एवं सचिव स्काउट गाइड स्थानीय संघ भीलवाड़ा प्रेम शंकर जोशी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा इस आयोजन के लिए उनके विद्यालय के चयन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। और बताया कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम से बच्चों में नशे  की प्रवृत्ति से दूर रहने एवं जो बच्चे नशे के आदि हैं उन्हें प्रेरणा मिलती है। जिसके सकारात्मक प्रभाव सामने आते हैं l इस अवसर पर उपप्राचार्य दिनकर व्यास, भारती शर्मा सोनू खटीक व्याख्याता विकास जोशी, गाइड कैप्टन संगीता व्यास, शारीरिक शिक्षा व्याख्याता सुनील खोईवाल उपस्थित थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................