हरसौरा में फ्रीडम एंप्लॉयाबिलिटी एकेडमी का हुआ शुभारंभ
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् राजस्थान चैप्टर की स्थाई सदस्य रुकमणी कौशिक ने फीता काटकर किया उद्घाटन
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं को रोजगार परक बनाने के लिए टाईगर टीम हरसौरा के सौजन्य से टीम के सदस्यों ने छात्र छात्राओं को निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा, अंग्रेजी बोलना, इंटरव्यू में दक्षता, नए रोजगार खोजना, इंटरनेट के माध्यम से नए रोजगारोन्मुखी विषयों में पारंगत करने हेतु शिक्षण संस्थान का शुभारंभ किया।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् राजस्थान चैप्टर की स्थाई सदस्य रुकमणी कौशिक रही, विशिष्ट अतिथि हरसौरा सरपंच प्रतिनिधि रमेश अंबावत व राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरसौरा के प्रधानाचार्य मुकेश चौधरी रहे जिन्होंने फीता काट कर संस्थान का उद्घाटन किया। इस दौरान रुकमणी कौशिक ने कहा कि यह बड़े ही हर्ष का विषय है कि युवाओं द्वारा छात्र छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा में दक्षता देने के लिए निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षण संस्थान का शुभारंभ किया है, इससे ग्रामीण बालिकाओं को अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही अंग्रेजी अध्ययन में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को बड़ी परेशानी होती है इसके लिए भी इन्होंने अंग्रेजी शिक्षण का माध्यम प्रारंभ किया है।
यह बेरोजगार युवक युवतियों को भी रोजगारोन्मुखी संसाधन के माध्यम से साक्षात्कार को पास करने की भी विधि सिखाई जाएगी, यह बेरोजगारों के लिए भी बहुत ही लाभकारी एवं प्रशिक्षण लेने योग्य संस्था साबित होगी। हरसोरा सरपंच प्रतिनिधि रमेश अंबावत ने कहा कि यह हमारे गांव के लिए गौरव का विषय है कि युवाओं द्वारा कंप्यूटर शिक्षा के लिए अच्छी पहल की है, जिससे ग्रामीण बालिकाओं एवं बालकों को अन्यत्र नहीं भटकना पड़ेगा और निःशुल्क शिक्षा का लाभ मिलेगा।
टाईगर टीम के सदस्यों रुकमणी कौशिक का शाल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं अन्य अतिथियों का माला पहना कर स्वागत किया गया। इस दौरान बामनवास सरपंच प्रतिनिधि शेरसिंह शेखावत, पूर्व सरपंच चंदाराम सैनी, पूर्व सरपंच रामनिवास, सरपंच प्रत्याशी छंगाराम, ब्राइट फ्यूचर विद्यालयबके निदेशक देवेंद्र कुमार, रोहित माध्यमिक विद्यालय के निदेशक बलबीर यादव, एच एम विद्यालय धीरपुर के निदेशक देशराज रैया, वरिष्ठ अध्यापक रामावतार सैनी, टन्नी शर्मा, डॉ राजपाल, मदन मिस्त्री, जंगलीराम नंबरदार, रोहिताश्व सैनी, अध्यापक ताराचंद, पंच सुभाष चंद यादव, मुकेश नैनावत सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।