प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 तक ही फसल बीमा करा सकते हैं किसान
भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए राज्य सरकार के द्वारा खरीफ 2024 के लिए अधिसूचना जारी कियी थी जिस में ऋणी व गैर ऋणी को फसल बीमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है, संयुक्त निदेशक कृषि महेंद्र कुमार जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए के लिए राज्य सरकार द्वारा जिला कोटपुतली-बहरोड़ में तहसील बानसूर बहरोड़ नीमराना नारायणपुर मांढन के लिए क्षेमा जरनल इंश्योरेंस लिमिटेड को अधिकृत किया गया है
जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल द्वारा जिले की कृषकों को सलाह दी गई है कि अधिकाधित किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ फसलों का बीमा अवश्य करवाए ताकि किसी प्रकार की प्राकृतिक आपदा आने की स्थिति में नुकसान से बचा जा सके।, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल ऋणी लेने वाले किसान गैर ऋणी किसान एवं बटाईदर किसानों द्वारा फसलों का बीमा कराया जा सकेगा
कोटपुतली-बहरोड़ में तहसील बानसूर बहरोड़ नीमराना नारायणपुर मांढन के लिए क्षेमा जरनल इंश्योरेंस लिमिटेड के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जिला प्रबंधक कालूराम गुर्जर द्वारा बताया गया कि फसल बीमा कराने की सुविधा बैंक सीएससी (जन सेवा केन्द्र) फसल बीमा ऐप व डाक घर के माध्यम से उपलब्ध है एवं अन्य किसी फसल बीमा से संबंधित शिकायत व जानकारी के लिए जिला प्रबंधक कालूराम गुर्जर एवं मोबाइल नंबर 8058893646 से संपर्क कर सकते है
- भारत कुमार शर्मा