गोविंदगढ़ सीएचसी का मेडिकल संयुक्त निदेशक ने किया निरीक्षण: एक्स-रे फिल्म नहीं मिली, डॉक्टर और कर्मचारियों के क्वार्टर जर्जर हालत में मिले

गोविंदगढ़ (अलवर) जयपुर से मेडिकल संयुक्त निदेशक डॉक्टर दिनेश पारीक और अलवर से डिप्टी सीएमएचओ डॉ. महेश बैरवा ने गोविंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की लैबोरेट्री और कार्यप्रणाली की सराहना की।
निरीक्षण के दौरान कई कमियां सामने आईं। अस्पताल में नए ऑपरेशन थिएटर की आवश्यकता है। एक्स-रे के लिए फिल्म उपलब्ध नहीं है। स्वास्थ्य केंद्र में 50 बेड की घोषणा के बावजूद, जनरल वार्ड में केवल 10 और प्रसूता वार्ड में 20 बेड हैं।
डॉक्टर और कर्मचारियों के क्वार्टर जर्जर हालत में हैं। इन्हें पहले ही कंडम घोषित किया जा चुका है। नई बिल्डिंग के लिए बजट और सर्वे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। नवजात बच्चों के लिए मिली मशीनें उपयोग में नहीं आ रही हैं। अस्पताल में जनरेटर और ऑक्सीजन प्लांट नहीं है।
चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर एस के शर्मा के अनुसार, बजट और प्रशिक्षित स्टाफ की कमी के कारण मशीनों का उपयोग नहीं हो पा रहा है। निरीक्षण में स्टेट नॉडल ऑफिसर डॉक्टर दिनेश पारीक, डिप्टी सीएमएचओ डॉ महेश बैरवा, बीसीएमएचओ रूपेंद्र शर्मा, चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर एस के शर्मा और अन्य स्टाफ उपस्थित थे।






