जनसुनवाई में जनप्रतिनिधियों ने उठाए पानी के मुद्दे

May 7, 2025 - 18:38
 0
जनसुनवाई में जनप्रतिनिधियों ने उठाए पानी के मुद्दे

नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा ) नारायणपुर बढ़ती गर्मी और पेयजल संकट को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को मुख्य सचिव राजस्थान एवं जिला कलेक्टर तथा बानसूर विधायक के निर्देशन में जनसुनवाई का आयोजन किया गया।नारायणपुर उपखंड अधिकारी दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच जनप्रतिनिधि ग्रामीणों ने भाग लिया। सभी सरपंचों ने अपने अपने क्षेत्र की पानी की समस्या से अवगत कराया गया। ग्राम पंचायत गढ़ी सरपंच ने अवैध नल कनेक्शन का जनसुनवाई में मुद्दा उठाया। चतरपुरा सरपंच ने अपने क्षेत्र की पानी की समस्या रखी। वहीं कस्बे के पार्षदों ने अपने अपने वार्डो की पानी की समस्या रखी। मालोडी की ढाणी खेटा सहित अन्य जगह से पानी की समस्या रखी गई जिस पर उपखंड अधिकारी ने जलदाय विभाग के एईएन जेईएन को मौके पर भेज कर एस्टीमेट के मुताबिक पाइप लाइन डाली गई या नही जांच करने के निर्देश दिए गए।

जल जीवन मिशन योजना में जहा पाइप लाइन नहीं डाली गई वहां डालने के आदेश दिए गए हैं। उपखंड अधिकारी ने बताया कि कुछ परिवेदनाओं का निस्तारण मौके पर किया गया तथा शेष परिवेदनाओं का निस्तारण जलदाय विभाग कार्यालय में भेज दिया गया है। जहां जलदाय विभाग एईएन नितिन गुप्ता ने सात दिवस में समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है।इस मौके पर दिनेश शर्मा उपखंड अधिकारी नारायणपुर, तहसीलदार अनिल कुमार, नितिन गुप्ता एईएन जलदाय विभाग, सुशीला सैनी जेईएन,विजय कुमार थानागाजी उप प्रधान रामनिवास चौधरी,सरपंच मोहनलाल वर्मा,भागिरथ सैनी, चेयरमैन प्रतिनिधि भवानी शंकर सैनी, मातादीन गुर्जर पूर्व उप प्रधान सहित ग्रामीण मौजूद थे। AEN विजय मीरवाल ने बताया कि सभी लोग पानी भरने के बाद अपने-अपने नलों पर अगर टौंटी लगा ले तो अपने आप ही दूसरे परिवार तक पानी पहुंच जाएगा लेकिन ऐसा नहीं करते हैं आम जन्में सभी में यह भावना होनी चाहिए कि सभी नलों पर टौंटी लगाई  हुई हो,पानी को व्यर्थ नहीं बहने दे जल है , तो कल है, जल ही जीवन है का संदेश दिया गया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................