पंचायत समिति बहरोड़ में ई-श्रम कार्ड बनाये और जागरूक किया

बहरोड़ (मयंक जोशीला) राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर के निर्देशानुसार ताल्लुका विधिक सेवा समिति बहरोड एवं श्रम विभाग के संयुक्त तत्वाधान में पंचायत समिति बहरोड़ में ई श्रम पोर्टल पर श्रमिकों के पंजीयन एवं श्रमिकों को जागरूक करने हेतु शिविर आयोजित किया गया। शिविर में श्रम निरीक्षक प्रिया यादव द्वारा श्रमिकों का पंजीयन ई श्रम पोर्टल पर किया गया तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही श्रमिकों के लिए योजनाओं की विस्तार से जानकारी उपस्थित लागों को दी गई ।
साथ ही तालुका विधिक सेवा समिति बहरोड़ के पीएलवी किरण द्वारा उपस्थित लोगो को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 10 मई के संबंध में जानकारी प्रदान कर बताया कि जो भी पक्षकार अपने प्रकरण का निस्तारण आपसी समझाइश एवं राजीनामे के माध्यम से करवाना चाहते हैं वो 10 मई को न्यायालय परिसर में आकर करवा सकते हैं, साथ ही बाल विवाह रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया तथा बताया कि बाल विवाह की जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचित करें। वहाँ उपस्थित लोगों को ई श्रम पोर्टल पर पंजीयन करने हेतु जागरूक किया गया, साथ ही वहाँ उपस्थित लोगों को महिलाओं के अधिकारों, मध्यस्थता, नि शुल्क विधिक सहायता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, लोक अदालत, स्थाई लोक अदालत, बाल श्रम, पीड़ित प्रतिकर, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों, राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई।






