उपखंड अधिकारी ने मनरेगा कार्यों और पीएचसी का किया औचक निरीक्षण

नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा ) उपखंड अधिकारी ने पीएचसी एव मनरेगा का औचक निरीक्षण किया ।नारायणपुर उपखंड अधिकारी दिनेश शर्मा ने क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण की सूचना मिलते ही कर्मचारीयों में हड़कंप मच गया। उपखंड अधिकारी शर्मा ने अजबपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया जहां पर सभी उपस्थित मिले व साफ सफाई ठीक पाई गई। उसके बाद उपखंड अधिकारी ने अजबपुरा में मनरेगा कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। जहां पर मनरेगा श्रमिक सभी मौके पर मौजूद मिले। उसके बाद गढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया जहां व्यवस्था सही पाई गई। उसके बाद उपखंड अधिकारी ने नारायणपुर नगरपालिका का निरीक्षण किया जहां मौके पर कर्मचारी नही मिले जो इधर-उधर काम में लगे हुए थे। बुलाने पर उपस्थित हुए। महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल का निरीक्षण किया।बासबैरीसाल स्कूल का निरीक्षण किया सभी जगह उचित व्यवस्थाऔर कर्मचारी मौजूद मिले।






