शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति व भंडारे में उमड़े श्रद्धालु

सकट क्षेत्र के जोनेटा गांव स्थित मंशा माता मंदिर पर मनसा माता ग्राम विकास समिति एवं ग्रामीणों के सहयोग से क्षेत्र की खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना के लिए चल रहे पंचम कुण्डीय शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का समापन शुक्रवार को पूर्णाहुति व भंडारे के साथ हुआ। यहां आयोजित भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर भंडारे की प्रसादी ग्रहण की। यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष लल्लू राम शर्मा व संरक्षक डॉ गिरवर सिंह राठौड़ ने बताया पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए भंडारे में प्रसादी के लिए हरे पत्तों की 25 हजार पत्तल व इतने ही दोने काम में लिए गए। वही भंडारे में 50 मण आटे के मालपुए 40 मण दूध की खीर व 35 मण कद्दू एवं 15 मण कैरी की सब्जी को करीब दो दर्जन हलवाईयों की टीम के द्वारा तैयार किया गया। भंडारे की प्रसादी वितरण करने के लिए सैकड़ों कार्यकर्ता जूटे भंडारे के प्रसाद को ट्रैक्टर ट्रॉलीयो में भरकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। भंडारा शुरू होने से पूर्व यज्ञाचार्य पं रामबाबू शास्त्री के द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारणो के साथ शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति का कार्यक्रम संपन्न कराया इस मौके पर श्रद्धालुओं ने यज्ञवेदी में पूर्णाहुति डालकर भगवान से क्षेत्र की खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना की। वही कथा वाचक प्रवीण दामोदर यति महाराज ने श्रीमद भागवत कथा की महिमा का गुणगान किया और उन्होंने लोगों से भक्ति मार्ग से जुड़ने और सत्कर्म करने को कहा। महाराज ने कहा कि हवन-यज्ञ से वातावरण एवं वायुमंडल शुद्ध होने के साथ-साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है। व भागवत से जीव में भक्ति, ज्ञान एवं वैराग्य के भाव उत्पन्न होते हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं ने यज्ञ शाला की परिक्रमा लगा कर मंशा माता मंदिर में मत्था टेक मन्नत मांगी। पद दंगल में धार्मिक व पौराणिक कथाओं की रहीं गूंज: मंशा माता मंदिर पर यज्ञ व कथा के समापन पर पद दंगल का आयोजन हुआ जिसमें रामसिंह डोरोली व लल्लू राम सैनी पिनान एण्ड पार्टी के कलाकारों के द्वारा धार्मिक व पौराणिक कथाओं पर गायन प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हेम सिंह भड़ाना,सरपंच मुकेश मंडावरी, पूर्व सरपंच कुलदीप गंगावत,मनोहर लाल शर्मा, लाल सिंह राजपूत, झंडू राम मीणा रिंकू सैन, घनश्याम शर्मा, राधेश्याम शर्मा,संदीप शर्मा बद्री प्रसाद बैसला, रामकेश मीणा,लीला राम मीणा, चन्द्र प्रकाश शर्मा, उमराव सिंह राठौड़ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट






