आपात स्थितियों के दृष्टिगत विद्यालयों में सुरक्षात्मक उपाय एवं बचाव हेतु शारीरिक शिक्षकों को दी आपदा प्रबंधन सम्बन्धी जानकारी

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिला कलेक्टर भरतपुर के आदेशों की पालना में दिनांक 09.05.2025 शुक्रवार को पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में युद्ध जैसी आपात स्थितियों के दृष्टिगत समस्त विद्यालयों में सुरक्षात्मक उपाय एवं बचाव हेतु शारीरिक शिक्षकों को स्वयंसेवकों द्वारा आपदा प्रबंधन सम्बन्धी जानकारी प्रदान करने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किए। आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण में प्राकृतिक आपदा यथा भूकंप, बाढ़, बादल फटने/बिजली गिरने तथा मानव जनित आपदा यथा हवाई हमले/युद्ध, आगजनी, बम का फटना आदि स्थितियों में बचाव उपाय एवं ईवेक्यूशन के बारे में प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण पश्चात् मौके पर फायर ब्रिगेड एवं अग्निशमन यंत्र द्वारा गैस सिलेंडर में या सामान्य हमले में आगजनी पर आग बुझाने हेतु व्यावहारिक तौर पर प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर साइबर /इलैक्ट्रोनिक लेवर पर अटैक की संभावना पर किसी भी अनजान लिंक को ओपन न करने एवं आवश्यक साइबर सावधानी बरतने हेतु निर्देशित किया गया।






