उपखंड लक्ष्मणगढ़ में सफल रहा एससी-एसटी संगठनों का भारत बंद
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) भारत बंद उपखंड स्थित लक्ष्मणगढ़ में सफल रहा। कस्बे में सभी बाजार बंद रहें। पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी। आवश्यक आपातकालीन सेवाओं को इस बंद से मुक्त रखा गया था। इस संबंध में उपखंड प्रशासन ने बंद को देखते हुए पहले ही पूरी तैयारी कर ली थी। व्यापारिक संगठनों प्रतष्ठिानों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित कर शांतिपूर्ण बंद की रूपरेखा तैयार की गई थी। उपखंड प्रशासन पुलिस उप अधीक्षक कैलाश जिंदल ने बताया कि चप्पा चप्पा पर पुलिस बल तैनात किए गए थे। कलेक्टर ने शिक्षण संस्थानों के अवकाश घोषित किए हुए थे। इधर निगम की बसों का आवागमन भी बंद था ।पुलिस की ओर से मोबाइल गश्त पुलिस तैनात की गई थी। पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर था।
कस्बे में एससी एसटी क्रिमिनल के विरोध में नए बस स्टैंड से पद रैली का आयोजन मालाखेड़ा रोड चोपड़ा बाजार केशव चौक पुरानी सब्जी मंडी पुलिस चौकी के पीछे पुराने बस स्टैंड होकर उपखंड अधिकारी मोहकम सिंह सिनसिनवार को कार्यालय पर ज्ञापन सोपा गया। रैली शांतिपूर्ण निकाली गई। कस्बे में आयोजकों द्वारा अप्रिय घटना के कोई समाचार नहीं हैं ।
- कमलेश जैन