बाल भारती पब्लिक स्कूल मुबारिकपुर में मनाया मातृ दिवस

नोगांवा (छगन चेतीवाल) बाल भारती पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें विद्यालय के अध्यापकों ने डेकोरेशन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी विद्यालय में अध्ययन करने वाले बच्चों की माताओं को विद्यालय बुलाया गया जिसमें सभी माताओं ने म्यूजिकल चेयर, डांस प्रतियोगिता एवं बैलून प्रतियोगिता जैसे कंपटीशन में बड चढ़ कर भाग लिया जिसमें तीन माताएं विजेताएं बनी प्रथम स्थान पर रजनी कौर, दुत्तीय स्थान पर लखविंदर कौर एवं तीसरे स्थान पर निज्जी रही, मार्त दिवस के उपलक्ष में बच्चों को सभी माताओं ने आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी और वही सभी ने इंस्पायर अवार्ड में चयनित बच्चों को भी आगे बढ़ाने का हौसला अफजाई कराया और नेशनल लेवल तक बच्चों को इंस्पायर अवार्ड जितना है|
वहीं विद्यालय के डायरेक्टर डॉ विक्रम सिंह सभी माताओं का धन्यवाद किया और सभी को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया वहीं बच्चों को नए सत्र की हार्दिक शुभकामनाएं दी और पूरी मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य का मुकाम हासिल करने की प्रेरणा दी और अपने गांव अपने स्कूल और अपने माता-पिता का नाम रोशन करें वही विद्यालय के अध्यापकों ने भी बच्चों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी इस मौके पर यादराम सांवरिया, मनोज कुमार, आशुतोष, बनवारी, गगनप्रीत, हरप्रीत, अवनीत, जसप्रीत, इसमीत, कोमल, बबीता, अवनीत कौर, कंचन गर्ग, परविंदर कौन, सीमा, सोनिया, प्रीति, पप्पी, गुरप्रीत, हरप्रीत, मनप्रीत कौर, सिमरन कौर, पूनम अग्रवाल, चंचल गर्ग, बीना, एवं अभिभावक एवं अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।






