एनईबी थाना क्षेत्र में फायरिंग करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर शहर के एनईबी थाना क्षेत्र में फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाने के एएसआई अजय शर्मा ने बताया तीन फरवरी को थाना क्षेत्र में सिटी हॉस्पिटल के पास एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक आए और दो महिलाओं से गाली गलौज करने लग गए स्थानीय लोगों द्वारा इस बात पर विरोध किया गया तो उन्होंने फायरिंग कर दी। और मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने प्रकरण में आरोपी शमेशर सिंह उर्फ बच्ची निवासी नौगांव व अमीर उर्फ अमीरी जहानपुर की ढाणी थाना गोविंदगढ़ दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। गौरतलब रहे कि इनके खिलाफ विभिन्न प्रकार के काफी मुकदमेदर्ज हैं। आरोपी शमशेर के खिलाफ करीब 17 मुकदमे दर्ज है। और दूसरे आरोपीयों के खिलाफ विभिन्न प्रकार के मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।_






