अलावड़ा में रामलीला मंचन को लेकर गणेश चतुर्थी पर हुई ध्वज स्थापना
रामगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के कस्बा अलावडा के शिवराम कला मंच से 35 वीं आदर्श रामलीला मंचन को लेकर रामलीला कमेटी द्वारा शनिवार सुबह ध्वज पूजन कर स्थापना की गई। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष भवानी कालरा ने बताया कि ध्वज स्थापना से पूर्व रामलीला कमेटी और ग्रामीणों के सहयोग से कस्बे के मैन बाजार होते हुए ध्वज यात्रा निकाली गई। ध्वज यात्रा के वापस शिव रामकला मंच पर पहुंची।जहां पंडित सुनील खेड़ापति ने पूजा अर्चना के साथ ध्वज स्थापना कराई। और बताया कि रामलीला का मंचन 27 सितंबर से दशहरा तक रोजाना शाम 8 से रात्रि 12 बजे तक किया जाएगा। ध्वज स्थापना के अवसर पर व्यास रामेश्वर दयाल साहू, पंडित सुनील शर्मा, संजय कालरा, चेतन सेन, भवानी कालरा, बलदेव जांगिड, जयप्रकाश साहू, योगेश पहाड़िया, रमेश प्रजापत, रामावतार प्रजापत, जगमोहन सौनी, हेतराम प्रजापत, राकेश साहू, योगेश, नरेंद्र प्रजापत, मोनू सचदेव सहित अनेक सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे। रामलीला कमेटी के डायरेक्टर पंडित सुनील खेड़ापति ने बताया कि रामलीला मंचन की तैयारी को लेकर पूर्व अभ्यास रोजाना रात्रि 8:30 बजे से रात्रि 11 बजे तक शिव मंदिर रामलीला मंच पर किया जा रहा है।
- राधेश्याम गेरा