मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ 30 जून को मुख्यमंत्री टोंक से करेंगे शुभारंभ
यूआईटी ऑडिटोरियम में आयोजित होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
भरतपुर, 29 जून। सहकारिता विभाग के अनुसार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसान परिवारों को प्रतिवर्ष देय राशि 6 हजार रूपये के अतिरिक्त राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत 2 हजार रूपये देने की बजट घोषणा 2024-25 में की गई। पात्र किसानों को प्रथम किश्त के रूप में एक हजार रूपये के लाभ हस्तांतरण के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय शुभारंभ समारोह का आयोजन 30 जून को दोपहर 12 बजे टोंक जिले से किया जायेगा।
जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम यूआईटी ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पात्र किसानों से जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर वर्चुअल माध्यम से संवाद करेंगे साथ ही पात्र किसानों के खातों में एक हजार रूपए की पहली किस्त का डीबीटी के माध्यम से हस्तानांतरित करेंगे। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये उपरजिस्ट्रार सहकारी समितियां भरतपुर शचीन्द्र चतुर्वेदी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय