आदिवासी सेवा संस्थान की बैठक आयोजित,फिजूल खर्ची को रोककर शिक्षा पर खर्च करने पर जोर

राजगढ़ (अलवर)
आदिवासी सेवा संस्थान राजगढ़ द्वारा अलवर में बनाए जा रहे आदिवासी बालिका छात्रावास की निर्माण एवं संचालन समिति की बैठक का आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक किशनलाल मीणा की अध्यक्षता में निजी आवास पर आयोजित की गई निर्माण समिति के सचिव भरत मीणा ने बताया कि बैठक में छात्रावास निर्माण समिति के संयोजक बोदन लाल मीणा द्वारा गतिविधियों एवं आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया, इसके बाद राम गोपाल मीणा एवं मनोहर लाल मीणा द्वारा बालिका छात्रावास के छः मंजिला भवन का नक्शा व ड्राइंग प्रस्तुत किया, रामकृपाल मीणा, कोषाध्यक्ष लल्लूराम खुर्द, नारायण सहाय सीआई व रामचंद्र कानूनगो ने छात्रावास निर्माण के लिए आवश्यक छः करोड रुपए की राशि का चंदा एकत्रित करने हेतु अपने विचार रखें। आरडी मीणा ने इस हेतु समाज के अधिकारियों व कर्मचारी की सूची बनाने व पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखने का सुझाव दिया, बीपी मीणा द्वारा निर्माण समिति में अन्य सदस्यों को भी शामिल करने का सुझाव दिए के एल मीणा ने समाज में हो रही फिजूल खर्ची को रोककर शिक्षा पर खर्च करने पर जोर दिया।
आर डी मीणा, डॉ रमेश मीणा, संस्थान के अध्यक्ष रामकिशन मीणा, श्रीमती सरोज मीणा, छंगालाल मीणा, रूप सिंह मीणा सहित अन्य ने अपने विचार रखें। बैठक में सर्व सम्मतिसे अंबेडकर नगर अलवर में बनने वाले आदिवासी मीणा बालिका छात्रावास उक्त भूमि पर भवन निर्माण के लिए शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
- अनिल गुप्ता






