अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत :- महत्वपूर्ण निर्णयों के साथ ग्राहक पंचायत की बैठक हुई सम्पन्न

May 12, 2025 - 01:30
 0
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत :- महत्वपूर्ण निर्णयों के साथ ग्राहक पंचायत की बैठक हुई सम्पन्न

भरतपुर, राजस्थान (कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
 जवाहर नगर भरतपुर स्थित समिधा कार्यालय पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रान्तीय सह संगठन मंत्री घनश्याम  के मार्गदर्शन में संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई ।जिसमें आमजन को राहत प्रदान करने के लिए, जिले के विभिन्न क्षेत्रों में व्याप्त अव्यवस्था व अनियमितताओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया । संगठन के प्रान्तीय रोजगार आयाम प्रमुख रितेश ने बताया कि जीवन में हर व्यक्ति एक ग्राहक है और आमजन के हितों की रक्षा करना एवं उन्हें जागरूक बनाना ही संगठन का मूल उद्देश्य है । जिला महिला आयाम प्रमुख हेमलता ने संगठन में मातृ-शक्ति को जोड़ते हुए अधिक से अधिक संख्या में उन्हें जागरूक बनाने पर बल दिया। बैठक में एडवोकेट शुभनेश ने पैट्रोल पम्प, होटल रैस्टोरेन्ट, अस्पताल आदि स्थानों पर व्याप्त अव्यवस्थाओं पर प्रकाश डालते हुए संबंधित विभाग प्रमुख के लिए लिखित कार्यवाही करने की मांग की । संगठन के शहर अध्यक्ष विपुल शर्मा ने महीने में दो बार समीक्षा बैठक रखने का सुझाव दिया जिसके अनुसार आगामी समीक्षा मासिक बैठक 25 मई को तिलक नगर भरतपुर स्थित संगठन के जिलाध्यक्ष बाबूलाल कटारा के निज निवास पर आयोजित की जायेगी। संगठन के सह सचिव कुशलपाल सिंह ने संगठन को गति प्रदान करने के लिए अधिक से अधिक सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया। इस अवसर पर बैठक में जिलाध्यक्ष बाबूलाल कटारा, फ्यूचर पॉइंट एकेडमी के निदेशक पवन, प्रमुख व्यवसायी सुरेश शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................