वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह 2025 उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर वैर में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया

वैर (भरतपुर / कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मन्दिर, वैर में वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह 2025 बडे हर्षोल्लास से मनाया गया। सर्वप्रथम माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में वैशाली धाकड़ (R.T.S.),मुख्य अतिथि के रूप में इन्दु शर्मा(उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग) , मुख्य वक्ता के रूप में मल्लसिंह (व्यवस्थापक आदर्श विद्या मंन्दिर समति भरतपुर), विशिष्ट अतिथि आनन्द प्रकाश धावाई(संघचालक तहसील वैर) रामरतन गुर्जर(C.B.E.O.वैर) पुष्पेन्द्र सिंह (प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही वैशाली धाकड़ ने बताया कि समाज में गुरू का सर्वश्रेष्ठ स्थान है। गुरू के द्वारा प्रदान शिक्षा हमें सुसंस्कृत बनाती है। गुरू के द्वारा दिखाया मार्ग हमें जीवन में निरन्तर सफलता दिलाता है। इसलिए हमें अपने गुरू का हमेशा सम्मान करना चाहिए।
मुख्य वक्तव्य भाषण में मल्लसिंह ने बताया कि विद्या भारती के द्वारा संचालित समस्त विद्यालयों में सुशिक्षा, सुसंस्कार, सुस्वास्थ्य से परिपूर्ण मूल्यों पर आधारित शिक्षा प्रदान की जाती है। जिसके परिणामस्वरूप वही शिक्षा उसे एक श्रेष्ठ नागरिक बनाती है। विद्या मन्दिर के प्रधानाचार्य गोरधन प्रसाद शर्मा के द्वारा विद्यालय की स्थापना से लेकर वर्तमान स्थिति का सम्पूर्ण प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें माँ शारदे गीत नृत्य,शारीरिक प्रदर्शन(पिरामिड, कमल आसन,स्वदर्शन चक्र,अग्निचक्र प्रदर्शन), भारतीय अर्थव्यवस्था के आधारभूत सुविधाओं पर आधारित नाटक प्रस्तुति,माँ की ममता पर आधारित सामूहिक गीत प्रस्तुति - तू कितनी अच्छी है तू कितनी प्यारी है प्रस्तुत किया गया जिसे सुनकर सम्पूर्ण वातावरण अत्यन्त भावुक हो गया। इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा 2024 में कक्षा पंचमी में ए ग्रेड,कक्षा अष्टमी में ए ग्रेड एवं कक्षा दशवीं बोर्ड परीक्षा 2024 में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले भैया-बहिनों को,विद्या मन्दिर में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु आचार्य-आचार्या का सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले समस्त भैया-बहिनों को एवं समस्त भामाशाह को भी अतिथियों के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मनमोहन शर्मा (अध्यक्ष उपसमिति वैर), घमण्डी लाल मीणा (व्यवस्थापक उपसमिति वैर) विद्यालय उपसमिति वैर सदस्य - ओमप्रकाश पंसारी ,परशुराम सिंह, गोपालराम कोली,दीनदयाल शर्मा,महेन्द्र सिंह डागुर ,देवेन्द्र शरण पाठक,गोरधन प्रसाद शर्मा (प्रधानाचार्य उ.मा.आ.वि.मं., वैर) ,डॉ.किशनलाल कथूरिया,सुशील भारद्वाज (पूर्व प्रधानाचार्य आ.वि.मं.,भुसावर) दीनदयाल सिंह(प्रधानाचार्य आ.वि.मं.,भुसावर),राजेश शर्मा(प्रधानाचार्य आ.वि.मं.डीग), जी,विद्या मन्दिर के समस्त आचार्य-आचार्या,आगन्तुक बन्धु-बहिन एवं समस्त भैया-बहिन उपस्थित रहे।
कुशल मंच संचालन मन्जू शर्मा ने किया। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के व्यवस्थापक घमण्डी लाल मीणा के द्वारा समस्त अतिथियों,आगन्तुक महानुभावों का आभार व्यक्त किया गया। वन्देमातरम् गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।






