राजस्थान वाल्मीकि युवा एकता संगठन कन्यादान करने जरूरतमंद की मदद के लिए आगे आया

बहरोड (मयंक जोशीला) 12 अप्रैल ग्राम सामोली तहसील कठूमर में राजस्थान वाल्मीकि युवा एकता संगठन की पूरी टीम कन्यादान मिशन योजना 2025 के तहत राजेंद्र वाल्मीकि सम्बोली निवासी की बेटी रिंकी वाल्मीकि की शादी के लिए कन्यादान करने के लिए राजस्थान वाल्मीकि युवा एकता संगठन प्रदेश अध्यक्ष महेश तंबोली प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक गोयर,प्रदेश महासचिव मुकेश गोयर प्रदेश सचिव राजेंद्र करोटिया,प्रदेश महामंत्री मोनू झाझोट, नव नियुक्त वर्तमान समय प्रदेश कोषाध्यक्ष अमित सिरसिया ,कठूमर ब्लाक अध्यक्ष राजवीर सिंह,सोड़ावास ब्लाक अध्यक्ष सुमन सारवान, सोड़ावास ब्लाक उपाध्यक्ष दयाराम,मालाखेड़ा ब्लाक अध्यक्ष महावीर प्रसाद,युवा प्रकोष्ठ प्रभारी साहिल निंदानिया,तिजारा ब्लाक अध्यक्ष अनिल बिवाल, मंडावर ब्लाक अध्यक्ष अनिल डिंडोरिया, उपाध्यक्ष गोलू डिंडोरिया,दयाराम गोठड़ा,भीम सिंह हॉकी चैंपियन,ऊदल तुषारी से,सोनू मंडावर,कुलदीप कठूमर, विष्णुराम रामजीत गोयर झीतरेड़ी, आदि अपने संगठन की पूरी टीम सामोली ग्राम में पहुंची।सामोली ग्राम में वाल्मीकि समाज द्वारा सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारी गण सदस्य गण समाजसेवी दानवीर संगठन में उपस्थित सभी साथियों का माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया। मंच की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष महेश तंबोली द्वारा की गई।मंच संचालक का कार्य प्रदेश महासचिव मुकेश गोयर ने संभाला और उन्होंने बताया कि हमारा यह संगठन दो वर्षो से वाल्मीकि समाज के बच्चों को शिक्षा के लिए लगातार कार्य कर रहा है और यह शोषित पीड़ित लोगों के लिए भी न्याय के लिए आवाज उठाता है।साथ ही साथ यह वाल्मीकि समाज की शादी के लिए बेटी को कन्यादान महादान मिशन 2025 के तहत कन्यादान के रूप मे कुछ आवश्यक सामान और राशि भेट करता है।यह कार्य परिवार जनों के घर जानकर संगठन निरीक्षण करने के बाद करता है। यहां पर संगठन की तरफ से एक बेड,एक सोफा सेट,अलमारी ,ड्रेसिंग टेबल,एक मेज,एक चौकी,दो तकिया,एक चद्दर,ग्यारह बर्तन,सात जोड़ी कपड़े,एक पानी कैम्पर, और बाबा साहब अंबेडकर और महर्षि वाल्मीकि ऋषि जी की तस्वीर भेंट की गई।इस कार्यक्रम में शामिल हुए संगठन के सभी पदाधिकारी गण सदस्य गण समाजसेवी दानवीर साथियों को उनके कार्य को देखते हुए सम्मानित पत्र और माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया।






