हरियाणा एसटीएफ की सूचना पर 2 करोड़ का डोडा पोस्त जब्त

May 12, 2025 - 18:51
 0
हरियाणा एसटीएफ की सूचना पर 2 करोड़ का डोडा पोस्त जब्त

भरतपुर (कोशलेन्द्र दत्तात्रेय)  आगरा बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर सोमवार को हरियाणा एसटीएफ गुरुग्राम की टीम ने भरतपुर के ऊंचा नगला पर चिकसाना थाना पुलिस के साथ सयुक्त कार्यवाही करते आगरा की तरफ से आ रहे एक कंटेनर से 2 करोड़ की कीमत का करीब 1996 किलो 840 ग्राम डोडा पोस्त जब्त किया है। नशे की इस बड़ी खेप को स्कॉर्पियो गाड़ी से एस्कॉर्ट कर रहे तीन जनो के साथ पुलिस ने कंटेनर के ड्राइवर को गिरफ्तार कर कंटेनर व स्कॉर्पियो को भी जप्त किया है।

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा से मिली जानकारी के अनुसार जप्त कंटेनर एचआर 62ए 8858 के गिरफ्तार चालक का नाम बाबू सिंह पुत्र रूप सिह राजपूत 39 साल निवासी जावर अजीत नगर जिला जोधपुर बताया गया है जबकि कन्टेनर को एस्कॉर्ट करने बाली जप्त की गई पायलट गाड़ी स्कॉर्पियो आरजे 21 यूई 0978 के ड्राइवर रेवन्त राम पुत्र उम्मेदाराम जाट (तारण) 30 साल के साथ गाड़ी में सबार मुख्तयार पुत्र अब्दुल सिंधी मुस्लिम 25 साल निवासी जाखण थाना मतोडा जिला फलौदी ब मौहम्मद सरीफ पुत्र लालदीन सिंधी मुस्लिम 34 साल निवासी जाखण थाना मतोडा फलौदी को भी गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि नशे की इस खेप को जोधपुर मे श्रवण जाट निवासी अरावा जिला बाडमेर को देना था। सभी आरोपी आपस मे तालमेल बनाये रखने के लिए एक दूसरे से जंगी एप द्वारा बातचीत करते थे। आरोपियों से 28 हजार की नकदी व 5 मोबाइल फोन भी जप्त किये गए है। कार्यवाही को चिकसाना थानाधिकारी हनुमान सहाय, रेंज ऑफिस में तैनात पुलिस निरीक्षक महेंद्र सिंह, रेंज ऑफिस के सहायक उपनिरीक्षक दिनेश ब रामेश्वर, हेडकांस्टेबल जीतेन्द्र 238 व सत्येंद्र 1534, थाना चिकसाना के सहायक उपनिरीक्षक हुकम सिह, हेडकांस्टेबल वीरो सिह 226, कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह 1608, पुष्पेन्द्र सिंह 1663, चालक कांस्टेबल हेम सिह 1395, चौकी उंचा नगला कांस्टेबल विनय सिंह 1668 व सन्तोष 1695 की टीम ने अंजाम दिया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................