पंजाब नेशनल बैंक द्वारा किसान संगोष्ठी आयोजित; एनपीए मुक्त ग्राम बनाने के लिए बैंक कर्मियों का करें सहयोग

भरतपुर, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) पंजाब नैशनल बैंक के मंडल प्रमुख प्रमोद कुमार के निर्देशानुसार जिले के किसानों को बेहतर विकास एवं केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए बुधवार को अग्रणी जिला प्रबंधक प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में पंजाब नैशनल बैंक रुदावल के तत्वाधान में रूपवास तहसील के ग्राम-खेड़ा ठाकुर में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। शाखा प्रबंधक नरेंद्र सिंह, आरसेटी निदेशक उपेन्द्र श्रीवास्तव, एफएलसी सलाहकार मनोज गुप्ता, कृषि अधिकारी धर्मेंद्र कुमार सहित ग्रामीण, किसान एवं राजीविका के सदस्य उपस्थिति रहे।
अग्रणी जिला प्रबंधक ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुये गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य किसानों कि आय बढ़ाने के लिए समेकित फार्मिंग, कृषि ऋण सम्बन्धित योजनाओं, समाजिक सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, बचत खाता, मियादी जमा खाता, ओटीएस न कर पूरा ऋण चुकाने की प्रवत्ति एवं उसके फायदे, पीएनबी वन यूपीआई का उपयोग एवं साइबर क्राइम से बचाव आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।
अग्रणी जिला प्रबंधक प्रशान्त कुमार ने केसीसी, केजीएस एवं गोल्ड ऋण, पशुपालन ऋण, मत्स्य पालन, ग्रामीण भंडारण योजना, मुर्गी पालन एवं पंजाब नैशनल बैंक के नए बचत योजना जैसे किसान हरित एवं किसान समृद्धि आदि के फायदे के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सभी ग्रामिणो को समय पर लोन भुगतान करने का फायदे के बारे में भी बताया तथा सभी किसान भाईयों से समय पर लोन भुगतान करने के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा कि किसान गोष्ठी का आयोजन बैंक द्वारा सभी तहसील में किया जा रहा है जिससे कि बैंक की समस्त योजनाएंे किसानों तक पहुंचाई जा सकें। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि एनपीए मुक्त ग्राम बनाने के लिए बैंक कर्मियों को सहयोग प्रदान करें ।
पीएनबी आरसेटी निदेशक उपेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने संस्थान द्वारा चलाये जा रहे प्रशिक्षणों की विस्तृत जानकारी ग्रामीण, युवक-युवतियों को दी तथा स्वरोजगार से जुडने हेतु ग्रामीणों से आव्हान किया। एफएलसी मनोज कुमार गुप्ता ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओें के बारे में विस्तृत जानकारी दी, लगभग किसान हरित योजना के लिए 15 आवेदन ग्रामीणों के द्वारा भरवाये गये। कृषि अधिकारी शाखा रुदावल द्वारा फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि फसल बीमा का लाभ लेने के लिए अपने केसीसी ऋण खाता को रेगुलर रखना होगा तथा खातों का नवीनीकरण भी समय पर करवाया जाना अनिवार्य होगा। शाखा प्रमुख पीएनबी रुदावल नरेंद्र सिंह ने ग्रामीणों को साइबर क्राइम से बचने के उपायों के बारे में बताया तथा बैंको द्वारा बचत खाता, आरडी खाता एवं एफडी खाता खुलवाने हेतु ग्रामीणों से आव्हान किया।






