नापावाली के पास पीलाजोड़ा आश्रम पर 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का 12 जून से आगाज, 12 जून को निकाली जाएगी विशाल कलश यात्रा
20 को होगी पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे का आयोजन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) नीमकाथाना के नजदीक नापावाली के पास पीलाजोड़ा आश्रम परिसर में आगामी 12 जून गुरुवार से 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का शानदार आगाज होगा l यज्ञ के आयोजक मोहनदास महाराज पीलाजोड़ा आश्रम ने हमारे उदयपुरवाटी संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि जैसे-जैसे यज्ञ की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे ही तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं l यज्ञ प्रेमी मदनलाल भावरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यज्ञ का आगाज 12 जून से शुरू होगा इसी दिन प्रातः 8:00 बजे महिलाओं द्वारा एक विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी l 20 जून शुक्रवार को यज्ञ की पूर्णाहुति होगी एवं विशाल भंडारे का भी आयोजन होगा जिसमें हजारों की तादाद में श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे l भावरिया के अनुसार यज्ञ के दौरान प्रतिदिन संतों के द्वारा प्रवचन एवं सायंकाल रामलीला व सत्संग का आयोजन होगा l यज्ञ 12 जून से 20 जून तक प्रातः 8:00 बजे से 11:00 तक व शाम 3:00 बजे से 6:00 बजे तक प्रतिदिन आयोजित होगा l यज्ञ को लेकर नापावाली, कितपुरा, पुराणावास, नयाबास, कोटडा ,केरवाली, गोवर्धनपुरा, मंडोली ,माकड़ी , गोडावास सहित दर्जनों गांवो में जनसंपर्क कर लोगों को यज्ञ में आने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है l






