अलवर मिनी सचिवालय को एक बार फिर मिलीबम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन अलर्ट

अलवर: (अनिल गुप्ता) अलवर मिनी सचिवालय के कलेक्टर सभागार को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई है, जिससे जिले में हड़कंप मच गया है। पिछले महीने भी इसी तरह की धमकी मिली थी, जिसके बाद जयपुर से बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया था और सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया था।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीना महावर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार भी धमकी मेल के जरिए दी गई है। जैसे ही यह सूचना मिली, प्रशासन तुरंत सतर्क हो गया। मौके पर पुलिस बल, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीमों को तैनात किया गया है। पूरी इमारत की गहन तलाशी ली गई, लेकिन अभी तक कोई संदिग्ध या ज्वलनशील पदार्थ नहीं मिला है।
प्रशासन ने सभी कर्मचारियों और आम जनता को शांत रहने की अपील की है। सुरक्षा के सभी मानकों का पालन किया जा रहा है और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। पुलिस साइबर टीम धमकी देने वाले व्यक्ति या समूह का पता लगाने में जुटी है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है।






