खैरथल स्टेशन पर टीनशैड की लंबाई बढ़ाने की मांग: डीआरएम ने किया निरीक्षण
शहरवासियों ने ज्ञापन देकर कहा- प्रमुख ट्रेनों का ठहराव किया जाए

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) उत्तर पश्चिम रेलवे के डीआरएम विकास कुमार पुरवार ने बुधवार को विशेष निरीक्षण ट्रेन से खैरथल स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान खैरथल विकास मंच के पदाधिकारियों ने डीआरएम का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।
विकास मंच के श्यामलाल शर्मा, मनोहर लाल परवाना, प्रमोद केवलानी , हीरालाल भूरानी और किसान नेता टिल्लू शर्मा ने डीआरएम को ज्ञापन सौंपते हुए यात्रियों की सुविधाओं में सुधार की मांग की। ज्ञापन में दोनों प्लेटफार्मों पर टीनशेड की लंबाई बढ़ाने, प्लेटफार्म नंबर दो की ओर नया प्रवेश द्वार बनाने, प्लेटफार्मों की पड़ीसल की ओर विस्तार और प्रमुख ट्रेनों के ठहराव करने की मांग शामिल थी।
निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने प्लेटफार्म, वेटिंग रूम, विशेष सुविधा कक्ष, फुटओवर ब्रिज, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, मुख्य द्वार और पार्किंग क्षेत्र का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
करीब 40 मिनट के निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत में डीआरएम पुरवार ने कहा, प्लेटफॉर्म्स के टीन शेड की लंबाई बढ़ाने की आवश्यकता है ताकि यात्रियों को मौसम की मार से बचाया जा सके। इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे। ट्रेन स्टॉपेज को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि यात्रियों और सामाजिक संगठनों से मिले सुझावों के आधार पर प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय भेजा जाता है। जिसे अंतिम निर्णय के लिए रेलवे बोर्ड को भेजा जाता है। निरीक्षण के दौरान उनके साथ वरिष्ठ डीएसटी अंकुर जोशी, सीपीएम (गति शक्ति) पीयूष जोशी, और डीओटी (CEGSU) पवन कुमार भी मौजूद रहे।






