अवैध_खनन_परिवहन : वन विभाग की टीम की कार्यवाही, सैंड स्टोन से भरे 4 ट्रकों को जब्त

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिले के बयाना क्षेत्र में वन विभाग की टीम द्वारा भरतपुर-हिंडौन स्टेट हाईवे पर गश्त के दौरान सैंड स्टोन से भरे 4 ट्रकों को जब्त किया गया, जिनमें कुल 12 सैंड स्टोन ब्लॉक मौजूद थे।
प्राप्त जानकारी अनुसार वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान कुंडा तिराहे की तरफ से आ रहे ट्रकों को रोककर जब दस्तावेजों की जांच की गई तो एक्सपायर रवन्ने मिले।
फॉरेस्टर भूदेव मधु ने बताया कि फॉरेस्ट एक्ट के उल्लंघन के कारण सभी ट्रकों को वन रेंज कार्यालय में खड़ा करवा दिया गया है। जिला स्तरीय उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई है। जांच कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अगर सैंड स्टोन अवैध खनन का पाया गया तो ट्रक चालकों पर जुर्माना लगाया जाएगा।






