संत महाराज डूंगरी वाले के मेले का हुआ आयोजन

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) राजगढ़ उपखंड क्षेत्र ग्राम पंचायत कुंडला में संत महाराज डूंगरी वाले का मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हवन पूजन के साथ महा आरती के साथ में मेले का आगाज गांव के सभी लोगों ने चूरमा बाटी का बाबा को भोग लगाया एवं बाबा के दरबार को फूलों से सजाया गया किया गया।
उसके बाद में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। बाबा के श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा लोगों ने अमन चैन की दुआ मांगी और क्षेत्र में खुशहाली की मन्नत मांगी। इससे पूर्व रात्रि को जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।






