कोटा ACB की बड़ी कार्रवाई: तहसीलदार 25 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, अलवर स्थित घर से दस्तावेज जब्त

May 14, 2025 - 19:06
 0
कोटा ACB की बड़ी कार्रवाई: तहसीलदार 25 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, अलवर स्थित घर से दस्तावेज जब्त

अलवर (अनिल गुप्ता)  भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी कोटा ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए चेचट तहसील के तहसीलदार भरत कुमार यादव को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह रिश्वत एक व्यक्ति से जमीन की रजिस्ट्री कराने के एवज में मांगी गई थी। शिकायत के बाद एसीबी कोटा ने जाल बिछाकर तहसीलदार को पकड़ा।
गिरफ्तारी के बाद कार्रवाई को विस्तार देते हुए कोटा और अलवर एसीबी की संयुक्त टीम ने तहसीलदार भरत यादव के अलवर स्थित अंसल टाउन के मकान पर देर रात तक तलाशी अभियान चलाया। ए एस पी महेंद्र कुमार मीणा के नेतृत्व में चल रही इस कार्रवाई में कई अहम दस्तावेज और फाइलें बरामद हुई हैं। टीम ने मकान से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, रजिस्ट्री संबंधी रिकॉर्ड और अन्य कागजात जब्त किए हैं।

ACB अब इन दस्तावेजों की जांच कर रही है कि रिश्वतखोरी का यह मामला कितने समय से चल रहा था और इसमें और कौन-कौन अधिकारी या दलाल शामिल हो सकते हैं। कोटा और अलवर ACB की टीमें समन्वय के साथ तहकीकात को आगे बढ़ा रही हैं।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................