बोरिंग पर स्नान करने गई दो बहनों से मारपीट, मामला वायरल होने पर खुलासा

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले के थानागाजी क्षेत्र के प्रतापगढ़ थाना अंतर्गत संभरा गांव ढाणी कालिका की दो बहनें शृंगारी और फॉरेंता गांव स्थित अपने खेत में लगी बोरिंग पर स्नान करने गईं। वहां पर रतनलाल, गणराज, जयनारायण, रंजीत और रमेश सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों ने उन पर एक राय होकर हमला कर दिया। हमले में दोनों बहनें गंभीर रूप से घायल हो गईं।
पीड़िता के पिता रूप चंद ने प्रतापगढ़ थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है।थाना अधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि घटना 5 मई की है, लेकिन मामला 12 मई को थाने में दर्ज हुआ। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला सुर्खियों में आया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवतियों पर लाठी-डंडों से हमला किया जा रहा है, और वे खुद को बचाने की कोशिश कर रही हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए गांव में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।
पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने शुरू में उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया।






