राज्य गृहमंत्री जवाहर सिंह बेढम का अलवर दौरा साइबर अपराध, गौ तस्करी और देशविरोधी गतिविधियों पर सख्त

अलवर (अनिल गुप्ता) राज्य गृहमंत्री जवाहर सिंह बेढम अपने निजी दौरे पर अलवर पहुंचे, जहां उन्होंने संघ कार्यालय 'केशव कृपा' में संघ के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इसके बाद वे अलवर सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने परिवादियों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बेढम ने राज्य में बढ़ते साइबर अपराधों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी फर्जी सूचनाएं फैलाकर राज्य में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। जयपुर, अलवर और राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में सचिवालय, क्रिकेट स्टेडियम, स्कूल और बड़े अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए हैं। बेढम ने कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।






