दोसा पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने महुआ में गरीब और बेसहारा सहित जरूरतमंद लोगों को बांटे कंबल
महुवा, दौसा (अवधेश अवस्थी)
सर्दी के मौसम को देखते हुए दौसा के महुवा पुलिस थाने में शनिवार को सर्किल पुलिस के सहयोग से गाड़िया लोहार, साटिया, सहित जरूरतमंद लोगों कोकंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कम्बल वितरण कार्यक्रम में पहुंची दौसा पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किए। उन्होंने सर्किल पुलिस के इस जनहितकारीकदम की प्रशंसा करते हुए गरीबों की सेवा ईश्वर की सेवा मानते हुए सेवा कार्य करने की मुहिम आगे भी जारी रखने की कहते हुए पुलिस द्वारा आम जानकी सेवा कार्य करने पर पुलिस कर्मियों सहित स्टाफ कीसराहना भी की।
दोसाएसपी रंजीता शर्मा ,सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेशसोनवाल, पुलिस उपाधीक्षक रमेश चंद्र तिवारी,जिला सीएलजी सदस्य गौ पुत्र अवधेश अवस्थी दिनेश खंडेलवाल,, बबलू पाली, महिला सुरक्षा सखी श्रीमती अनीता बस्ती सहित पुलिस स्टाफ द्वारा करीब 200 गरीब,असहाय और आश्रित लोगों को कंबल वितरण किए।
इस दौरान उन्होंने दोसा पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्माकहा कि गरीबों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। उन्होंने क्षेत्र के सक्षम लोगों से भी गरीबों व बेसहारा लोगों की हर संभवमदद करने के लिए आगे आने का आह्वान किया। जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण करने के बाद एसपी रंजीता शर्मा ने वंहा मौजूद महुवा, मंडावर, सलेमपुर थाना, बालाहेडी, थाना अधिकारियों से चर्चा करते हुए क्षेत्र मेंअपराध और अपराधी पर निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए।
डीएसपी रमेश चंद तिवारी ने बताया कि सर्दी के मौसम को देखते हुए जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचने के लिए सर्किल पुलिस ने यह जनहित करीकदम उठाया है। उन्होंने बताया कि करीब 200जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किए गए हैं पुलिस द्वारा आगे भी ऐसे सामाजिक सहायता के साथ समरसता केकार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल, थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी जिला सीएलजी सदस्य गौ पुत्र अवधेश अवस्थी, बबलू पाली ,दीनदयाल तांबी, महिला सुरक्षा सखी श्रीमती अनीता अवस्थी, सहित महुवा, मंडावर, सलेमपुर और बालाहेड़ी पुलिस थाने के थाना अधिकारी और शहर के अनेक वरिष्ठ लोग मौजूद रहे।