डॉ अरविंद भूरिया के 38 वे जन्मदिन पर हुआ गोस्वामणी का कार्यक्रम
लोहार्गल में बंदरों को खिलाएं केले, बेजुबान पक्षियों के लिए लगाए परिंडे

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) निकटवर्ती गुढ़ागौड़जी मे स्थित बावलिया बाबा आईटीआई कॉलेज के डायरेक्टर व बड़वासी में कार्यरत वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉक्टर अरविंद भूरिया ने अपने 38 वे जन्मदिन पर एक अनूठी पहल कायम करते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाए l इतना ही नहीं डॉक्टर भूरिया ने अपने जन्मदिन पर लोहार्गल में बंदरों को केले भी खिलाए एवं गायों को हरा चारा गुड व दलिया भी खिलाया l डॉक्टर के 38 में जन्मदिन पर गोस्वामणी का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ l इतना ही नहीं डॉक्टर भूरिया ने अपने जन्मदिन पर जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा के लिए ममता सेवा समिति में 1100 की आर्थिक सहायता भी प्रदान की l इस दौरान प्रहलाद दाधीच अध्यक्ष सर्व ब्राह्मण महासभा व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष भी उनके साथ रहे l






