स्काउट यूनिट लीडर एडवांस्ड कोर्स के लिए केशवानंद विद्यालय के तीन स्काउट मास्टरों की सिरोही हुई रवानगी

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन ) राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में आयोजित स्काउट यूनिट लीडर एडवांस कोर्स 18.05.2025 से 24.05.2025 तक राज्य प्रशिक्षण केंद्र आबू पर्वत (माउंट आबू) के लिए केशवानंद उच्च माध्यमिक शिक्षण संस्थान से तीन स्काउट मास्टरों का चयन हुआ है।
जिसमें जोगेंद्र पाल सिंह, रामकुमार प्रजापति व लोकेश अवस्थी का । तीन का चयन होने पर संस्था के समस्त स्टाफ में खुशी माहौल है।आज दिनांक 17.05.2025 को प्रातः 6.30 बजे तीनों स्काउटरों को जिला मुख्यालय के उपप्रधान मोरध्वज सिंह चौधरी निदेशक केशवानंद शिक्षण संस्थान ,जमालुद्दीन खां सचिव स्थानीय संघ लक्ष्मणगढ़ व संस्था के समस्त स्टाफ ने माला , तिलक व मिठाई खिलाकर माउंट आबू (सिरोही) हेतु रवाना किये।






