दो महापुरुषों की जन्म जयंती एक साथ मनाने के उपलक्ष्य मे होगा विशाल रक्तदान शिविर

डा अंबेडकर जन्मोत्सव समिति वल्लभनगर की बैठक संपन्न, 11अप्रैल को होगा विशाल रक्तदान शिविर के साथ रक्त वीर सम्मान समारोह । दो महापुरुषों की जन्म जयंती एक साथ मनाने के उपलक्ष मे होगा विशाल रक्तदान शिविर।

Mar 27, 2023 - 09:33
 0
दो  महापुरुषों की जन्म जयंती एक साथ मनाने के  उपलक्ष्य  मे होगा विशाल रक्तदान शिविर

उदयपुर।(राजस्थान/मुकेश मेनारिया)

डॉक्टर अंबेडकर जन्मोत्सव समिति की बैठक अंबेडकर छात्रावास वल्लभनगर में संपन्न हुई। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्पांजलि से हुई। जन्मोत्सव  समिति के रमेश मेघवाल एवम मिट्ठू लाल मेघवाल  ने बताया की जन्म उत्सव समिति ने कार्यक्रम को लेकर के विचार रखें जिसमें इस वर्ष दो महान पुरुषों की जन्म जयंती एक साथ मनाने के का निर्णय लिया गया।   बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर  की 132 वि जन्म जयंती  एवं ज्योतिबा राव फुले दोनों की जन्म जयंती को  को लेकर 11 अप्रैल को  विशाल रक्तदान शिविर एवं रक्त वीर  सम्मान समारोह के आयोजन का  निर्णय लिया गया। जन्मोत्सव समिति के दुदा राम मेघवाल एवम महेश बाठेडा ने बताया की  उक्त कार्यक्रम को लेकर के रूपरेखा तैयार की गई। वही  टोली बना कर कार्य योजना विस्तार की जिम्मेदारी सौंपी गई।  

2 अप्रैल की  अजा जजा की  महापंचायत में  जयपुर  करेगी टीम  कूच ---- 
जन्मोत्सव समिति  के संजय मेघवाल ने बताया की न आगामी 2 अप्रैल को अनुसूचित जाति जनजाति महापंचायत जयपुर  के कार्यक्रम को लेकर के भी विचार रखे । वहीं 1 अप्रैल देर शाम को जयपुर कूच की  भी रूपरेखा तैयार की गई । 
कार्यक्रम में  देवेन्द्र खालातोड, लच्छीराम खालातोड़,  विनोद नवानिया, नरेंद्र कुमार भटेवर , सुरेश कुमार मेघवाल ,   राजमल गुलबनगर , हेमंत विजना , राज कुमार  वाजमिया,  राकेश मेघवाल , हरि राम रूपावली,  देवी लाल मेघवाल , किशन लाल मेघवाल, प्रकाश मेघवाल सहित कार्यकर्ताओ  ने विचार रखे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................