जालेश्वर बालाजी मेले मे 2100 रु की कुश्ती दंगल कालोटा के महिपाल को पछाड़ कर पौख के नेकी राम गुर्जर ने जीता

Apr 8, 2023 - 06:35
 0
जालेश्वर बालाजी मेले मे 2100 रु की कुश्ती दंगल कालोटा के महिपाल को पछाड़ कर पौख के नेकी राम गुर्जर ने जीता

बाघोली /राकेश सैनी

चंवरा के जालेश्वर बालाजी महाराज के मेले में गुरुवार रात्रि को दो दिवसीय मेले का कुश्ती दंगल के साथ समापन हुआ। मेले के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा थे। गुरुवार सुबह बालाजी मंदिर में हनुमान जी की भव्य झांकी सजाकर निकाली गई। मेले में वॉलीबॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फाइनल मुकाबला हरियाणा की हिसार व खेतड़ी की लोयल टीम के बीच खेला गया। जिसमें दोनों टीमों ने रोमांचक मुकाबला दिखाते हुए 03से हिसार की टीम विजेता रही। क्रिकेट प्रतियोगिता में 21 टीमों ने भाग लिया जिसमें  चवरा की मरहूम सद्दाम कुरेशी टीम विजय रही। कुश्ती दंगल में लाइफ स्टाइल चौफुलया के संचालक विक्रम व राजेंद्र दौराता के द्वारा अंतिम कुश्ती 2100रू की करवाई गई। जिसमें कालोटा के महिपाल व पौख के नेकी राम गुर्जर के बीच खेला गया जिसमें रोमांचक मुकाबला दिखाते हुए पौख के नेकी राम ने कालोटा के महिपाल को पछाड़कर खिताब जीता। मेले में रात्रि को सोनू एंड पार्टी के कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें एक से एक बढ़कर भजन पेश किए। सांस्कृतिक कार्यक्रम का युवा नेता एडवोकेट संदीप सैनी ने फीता काट कर किया। कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ गुढा के एसएचओ वीर सिंह ने किया। मेला कमेटी की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया। मेला कमेटी ने खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रताप सिंह, रामेश्वर लाल कसाना, सरपंच धर्मराज सैनी,बजरंग पहलवान ,सुमेर गुर्जर, किशोर सिंह, मातादीन सिंह, पाबू दान सिंह, रिटायर्ड शिक्षा अधिकारी हमीर सिंह, विनोद, अशोक, दिनेश, सुमेर, नरेश, हेमराज, बुद्धि प्रकाश सोनी, सज्जन पारीक खेमराज मेघवाल सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................