स्वच्छता अभियान के तहत कठूमर मे कराई जा रही साफ-सफाई
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) कठूमर उपखंड मुख्यालय पर नगर खेरली रोड पर स्थित पंचायत समिति कार्यालय के आगे हो रही गंदगी को गुरुवार को विकास अधिकारी यशवंत कुमार शर्मा व कठूमर सरपंच शेर सिंह मीणा ने मौके पर खड़े होकर जेसीबी की सहायता से साफ सफाई कराई।
पंचायत समिति के आगे से गंदगी हटने से आसपास रहने वाले बाशिंदों, सरकारी कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को राहत की सांस मिली, सड़क पर गंदगी होने के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, पंचायत समिति के सामने से निकलते समय बदबू के कारण अपने मुंह पर रुमाल रखकर के निकलना पड़ रहा था। वही बारिश के मौसम के चलते लोगों मे बीमारियां फैलने का डर सता रहा था। इस दौरान विकास अधिकारी यशवंत कुमार शर्मा ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देश अनुसार स्वच्छता सेवा अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है और इस स्वच्छता सेवा अभियान में ग्राम पंचायत कठूमर के द्वारा मैन रोड, लच्छी चरण चौराहा, अहिंसा सर्किल, अरावली चौराहा, अंबेडकर पार्क, पंचायत समिति के आगे सहित संपूर्ण कस्बे की साफ सफाई कराई जा रही है। बारिश के मौसम में बीमारियां फैलने का अंदेशा ज्यादा बना रहता है, मौसमी बीमारियों की रोकथाम के साथ ही आमजन को स्वच्छता सेवा अभियान में भागीदारी निभाने हेतु अपने आसपास गंदगी ना होने दें, खुले में कचरे को ना डालें अपने घरों के आगे सोख्ता गड्ढा बनवाएं रोड और सार्वजनिक स्थानों को साफ सुथरा रखने में सहयोग करने का संदेश दिया। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी श्याम सुंदर गर्ग, स्वच्छता मिशन के बीसी मनोज भारद्वाज, पंचायत सहायक देवेश भारद्वाज, सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र जाटव रोज आदि मौजूद रहे।