रास्ते से बाइक हटाने को लेकर उपजा विवाद: मारपीट में शराब कारोबारी की मौत

Jul 5, 2022 - 16:04
 0
रास्ते से बाइक हटाने को लेकर उपजा विवाद: मारपीट में शराब कारोबारी की मौत

उदयपुर (राजस्थान/ मुकेश मेनारिया) गोगुंदा थाना क्षेत्र के जसवंतगढ़ गांव में पावरहाउस के पास एक शराब कारोबारी की कुछ युवकों ने मारपीट कर हत्या कर दी।जिसकी सूचना पर गोगुंदा पुलिस मौके पर पहुँची।और घटना स्थल का जायजा लिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।घटना के बाद परिजनों ने तीन युवकों के खिलाफ नामजद हत्या का मामला दर्ज करवाया हैं।पुलिस ने बताया कि हरिश कुमार मेवाड़ा ने सूचना देकर घटना के बारे में जानकारी दी।मेवाड़ा ने बताया कि मेरी झाडोली स्थित शराब की दुकान पर ललित मेवाड़ा के साथ युवकों ने मारपीट की।जिससे ललित की मौत हो गई।मारपीट के बाद गोगुन्दा हॉस्पीटल लेकर पहुँचे।जहां डॉक्टरो ने चैक कर मृत घोषित कर दिया।हत्या की घटना के बाद जिले से पुलिस के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुँचें।एडिशनल एसपी मुख्यालय कुंदन कंवारिया,
एडिशनल एसपी पुलिस परामर्श एवं सहायता केंद्र महेंद्र पारीक एवं गिर्वा डिप्टी भूपेंद्र सिंह,सायरा थानाधिकारी करनाराम सहित पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाब्ता भी मौके पर पहुँचा।गोगुंदा थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि प्रार्थी सायरा के कमोल निवासी हरीश कुमार पिता बाबुलाल मेवाडा ने लिखित रिपोर्ट देकर बताया कि मेरे साथ मनीष कुमार पिता महेन्द्र मेवाडा,ललित पिता रमेश, हरिपाल सिंह सहित हम चारों ललित की कार से सायरा से गोगुन्दा आ रहे थे।जिस पर करीबन 11.40 बजे तरपाल घाटी के यहां रोड पर बाईक पर दो व्यक्ति रास्ते में खड़े थे।जिस पर कार रोक कर बाईक साईड में लेने के लिए कहा तो उनमे से एक युवक ने गाली गलौज करते हुए ललित के थप्पड़ मार दी। जिस पर ललित ने भी रिटर्न उसके थप्पड मारी। उसके बाद हमने आपसी समझाइश कर मौके से रवाना कर दिया।उसके बाद हम सब झाड़ोली स्थित मेरी शराब की दुकान पर पहुँच गए। उसके बाद दुकान पर तीन  मोटरसाईकिल व एक कार में कुल 8 से 10 युवक आए।जिन्होने आते ही ललित के साथ जान से मारने की नियत से लात मुक्कों से मारपीट कर दी।बीच बचाव करने पर भी युवक नहीं माने और ललित के प्राइवेट पार्ट पर लात मार दी।उसके बाद ललित बेसुध होकर नीचे गिर गया।बेशुध देखकर युवक मौके से फरार हो गए।ललित को गोगुंदा सीएचसी लाया गया।जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।प्रार्थी हरीश ने मारपीट करने वालों के खिलाफ नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया हैं।आरोपियों में पवन पिता देवीलाल पालीवाल निवासी पानेरीयो की भागल,विजय कुमार पिता डुंगरमल निवासी तरपाल , ललित पिता हीरालाल पालीवाल निवासी पानेरीयो की भागल सहित अन्य शामिल हैं।थानाधिकारी दलपतसिंह ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव को मोर्चरी में रखवाया हैं।रात होने से परिजनों ने शव को सुबह लेने की बात कहीं हैं। मामले में आईपीसी की 341,302,147 व 149 की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई हैं।नामजद आरोपियों की तकनीकी व टीमों के आधार पर छानबीन की जा रही हैं।जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

शराब कारोबारी की हत्या के बाद एकत्र हुआ कलाल मेवाड़ा समाज

शराब कारोबारी की हत्या के बाद घटना की जानकारी सोशल मीडिया से समाज जनों तक पहुँची।जिसके बाद उदयपुर, पिंडवाड़ा,सायरा सहित आस-पास के क्षेत्र से सैकड़ों समाजजन मौके पर पहुचें।और घटना का विरोध दर्ज करवाने के लिए थाने के बाहर पहुँचें।समाज जनों ने घटना में शामिल सभी आरोपियों को सख्त से सख्त कार्रवाई कर सजा देने की मांग की।सैकड़ों समाज जनों को देखते हुए पुलिस ने शांति व्यवस्था के लिए अतिरिक्त जाब्ता मौके पर लगाया।समाजजन दोपहर से ही थाने के बाहर एकत्रित होकर आरोपियों को पकड़ने की मांग की।पुलिस ने सख्त कार्रवाई के लिए आश्वस्त कर समझाइश की।साथ ही टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है