पुलिस प्रशासन की अनदेखी के चलते ओवरलोड डम्फर एवं माल वाहक वाहन भी सवारियां भरकर बेखौफ दौड़ रहे सड़कों पर, सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

गुढा गोड़जी के लीलां की ढाणी के पास हुए सड़क हादसे ने देश को झकझोर दिया ऐसी पुनरावृति दोबारा ना हो... अभिभाषक संघ उदयपुरवाटी

Apr 21, 2022 - 02:34
 0
पुलिस प्रशासन की अनदेखी के चलते ओवरलोड डम्फर एवं माल वाहक वाहन भी सवारियां भरकर बेखौफ दौड़ रहे सड़कों पर, सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/  सुमेर सिंह राव) उदयपुरवाटी अभिभाषक संघ ने ओवरलोड वाहनों एवं मालवाहक वाहनों द्वारा सवारियां भरने के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी रामसिंह राजावत को ज्ञापन सौंपा। अभिभाषक संघ ने ज्ञापन में मांग की है कि उदयपुरवाटी कस्बे के स्टेट मार्गों पर चलने वाले मालवाहक वाहन सवारियां भरकर बेखौफ होकर सड़कों पर दौड़ रहे हैं वही ओवरलोड डम्फर आवश्यकता से अधिक कंक्रीट पत्थर एवं बजरी डालकर मौत बनकर सड़कों पर दौड़ रहे हैं और पुलिस प्रशासन आंखें मूंदे बैठा हुआ है।

पुलिस थानों के सामने से रोज ऐसे काफी वाहन निकलते हैं लेकिन ऐसे वाहनों पर कोई कार्यवाही नहीं करना पुलिस प्रशासन के लिए सवालिया निशान खड़ा करता है। मंगलवार को गुढ़ा गोड़जी के लीला की ढाणी के पास गठित हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के 10 सदस्यों सहित 11 व्यक्ति काल का ग्रास बन गए तथा सात गंभीर घायल हो गए। यह सभी सदस्य पिकअप गाड़ी में सवार होकर लोहार्गल स्नान करने के लिए गए थे वापस आते समय यह हादसा घटित हो गया जिसने पूरे देश को झकझोर दिया।

हादसे के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित प्रदेश के कई नेताओं ने ट्वीट के जरिए पीड़ित परिवार के लिए सहानुभूति प्रकट की है। क्षमता से अधिक वजन ढोते ओवरलोड डम्फरो से आए दिन खतरनाक हादसे गठित हो रहे हैं। ओवरलोड डंपर से सड़कों पर जगह-जगह कंक्रीट और पत्थर गिर रहे हैं जिससे हर समय भारी हादसे की आशंका बनी रहती है। ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभिभाषक संघ उदयपुरवाटी में भारी आक्रोश देखने को मिला। संघ ने मृतक परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना कर कहा कि दिवंगत आत्माओं को शांति एवं परिजनों को इस दुखद घड़ी में सहन शक्ति प्रदान करें।

अभिभाषक संघ ने उपखंड अधिकारी उदयपुरवाटी से मांग कर कहा है कि यातायात नियमों की सख्ती से पालना करवाई जाए ताकि ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति ना हो। ज्ञापन देने वालों में अभिभाषक संघ उदयपुरवाटी के अध्यक्ष शीशपाल सैनी, अधिवक्ता हनुमान सिंह गुर्जर, सरवण सैनी लक्ष्मण राम सैनी रणवीर सिंह शेखावत कैलाश चंद्र वर्मा, हंस कुमार शर्मा छोटेलाल सैनी सुरेंद्र चौधरी राजेंद्र सैनी ममता चौधरी लक्ष्मण सिंह शेखावत रमेश कुमार सैनी विजय कुमार बड़जात्या, राजेंद्र सैनी ईश्वर सिंह, बनवारी लाल सैनी, बृजमोहन सैनी सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है