शाम के करीब 6.30 बजे अचानक बज उठा बैंक ऑफ़ बड़ौदा का सायरन, दौड़ी पुलिस
तखतगढ़ कस्बे के 500 मीटर की दूरी मैन रोड स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के शाम 6:30 करीब अचानक से बजने लगा सायरन, सुचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई , पुलिस ने बैंक कर्मियों को बुलाकर बैक के अन्दर व आसपास के माहौल की जांच पड़ताल की । मौके पर स्थिति सहीं पाई गई। पुलिस के पहुंचने से पर भी सायरन बजता ही रहा
हालांकि पुलिस ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा लॉकर व तालों को चेक किया तो मौके पर स्थिति सही मिलने पर पुलिस ने सांस ली। सायरन बजाने की जानकारी के बाद बैंक मैनेजर पाली से हुए रवाना , 2 साल पहले भी बैंक ऑफ़ बड़ौदा में चोरों ने ऊपर से छत काटकर 10 लॉकरो को तोड़कर 60-65 लाख की चोरी की थी उसका भी अभी तक पुलिस को नहीं मिला सुराग, सात आठ महीने पहले भी बैंक के एटीएम की स्क्रीन भी दौड़ी थी चोरी॥ पुलिस थाना के एएसआई रघुवीर सिंह का कहना है कि संभवतः बिजली कड़कने या किसी जानवर के सामने आने से सायरन बज गया था
- बरकत खान