प्रतिबधिंत चम्बल बजरी परिवहन करने वाले ट्रैक्टरों के विरूद्ध बडी कार्यवाही एक अवैध कट्टा व ट्रैक्टर-ट्रॉली मय अवैध बजरी के किया जब्त

Dec 10, 2022 - 00:51
 0
प्रतिबधिंत चम्बल बजरी परिवहन करने वाले ट्रैक्टरों के विरूद्ध बडी कार्यवाही एक अवैध कट्टा व ट्रैक्टर-ट्रॉली मय अवैध बजरी के किया जब्त

रूपवास भरतपुर (सोहन सिंह)

प्रतिबंधित अवैध चम्बल बजरी परिवहन करने वाले ट्रैक्टरों की रोकथाम हेतु जिला पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह के आदेशानुसार भरतपुर जिले में अवैध खनन तथा अवैध क्रैशर गिट्टी, बजरी परिवहन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ राजेन्द्र वर्मा व वृताधिकारी वृत उच्चैन अजय शर्मा के मार्गदर्शन में व थानाधिकारी रूपवास भोजाराम पु.नि. के नेतृत्व में आज 09 दिसम्बर  को सियाराम स.उ.नि मय जाप्ता द्वारा आरएसी चैक पोस्ट घाटौली से प्रतिबंधित अवैध चम्बल बजरी परिवहन करने वाले ट्रैक्टरों की रोकथाम हेतु वाहन चैकिंग व नाकाबन्दी के दौरान बिना नम्बरी टैªक्टर स्वराज-735 एफई मय अवैध बजरी के पकडा गया जो प्रतिबधिंत घडियाल क्षेत्र चम्बल नदी से चोरी छुपे अवैध रुप से चम्बल रेता भरकर ला रहा था। जो पुलिस से अपने आप को घिरा पाकर नाकाबंदी तोड ट्रैक्टर-ट्रोली मय प्रतिबधिंत चम्बल बजरी को सडक के किनारे चहका में चलते हुये पलट कर छोडकर भाग गया। पुलिस द्वारा पलटे हुये टैªक्टर-ट्रौली के टूल से एक देशी कट्टा 315 बोर को जब्त किया गया। पुलिस द्वारा उक्त फरार चालक विरूद्ध थाना रूपवास पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया हैं।

कार्यवाहीः- आज  09 दिसम्बर को सियाराम स.उ.नि. मय जाप्ता द्वारा निर्देशानुसार प्रतिबंधित अवैध चम्बल बजरी परिवहन करने वाले ट्रैक्टरों की रोकथाम हेतु समय 4 AM  पर आरएसी चैक पोस्ट घाटौली पहुँचकर नाकाबन्दी शुरु की गई तो दौराने नाकाबन्दी समय 8:30 AM पर धौलपुर की तरफ से तेज गति में एक बिना नम्बरी ट्रैक्टर एफई स्वराज-735 मय ट्रोली जिसमें प्रतिबंधित चम्बल बजरी भरी हुई आता दिखाई दिया। जिसको पुलिस जाप्ता द्वारा रुकवाना चाहा तो उक्त ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को तेज गाति से चलाकर नाकाबंदी को तोडते हुये रुपबास की तरफ भाग आया। जिसका स.उ.नि. मय जाप्ता द्वारा पीछा किया गया व थाना रुपबास व चौकी गहनौली पर इसकी सूचना की गई। पीछा करते हुए गांव बरवार मोड के पास टैªक्टर-ट्रौली के आगे सडक पर चलने वाले वाहन खडे करवा दिये। जिस पर ट्रैक्टर चालक सडक किनारे चहका में चलते हुए टैªक्टर मय ट्रौली को छोडकर कर भाग गया। जिससे टैªक्टर-ट्रौली पलट गया व क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस द्वारा चालक का पीछा किया गया तो खेतों में खडी सरसों की फसल में भाग गया। काफी तलाश की नही मिला। पलटे हुये टैªक्टर-ट्रौली को चैक किया तो बिना नम्बरी टैªक्टर स्वराज-735 एफई जिसकी ट्रौली में अवैध चम्बल बजरी भरी हुई मिली व ट्रेक्टर के बांयी तरफ के मडगार्ड में बने टूल में एक देशी कट्टा 315 बोर मिला। ट्रैक्टर के टूल में मिले अवैध कट्टा 315 बोर व ट्रैक्टर-ट्रोली मय प्रतिबधिंत चम्बल बजरी को जब्त किया गया है। इस घटना के सम्बन्ध में थाना रूपवास पर प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान जारी है।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................