पद AAO का-संपत्ति 20 करोड़ की, एसीबी की कार्यवाही में आय से 1500% अधिक संपत्ति

Dec 9, 2022 - 21:05
Dec 9, 2022 - 21:10
 0
पद AAO का-संपत्ति 20 करोड़ की, एसीबी की कार्यवाही में आय से 1500% अधिक संपत्ति

जयपुर,राजस्थान

जयपुर में 1 लाख से कम  रुपए की पगार पाने वाले जयपुर डिस्कॉम के सहायक लेखा अधिकारी एसीबी के रडार पर आए तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ

जयपुर डिस्कॉम के जयपुर जिला सर्किल में एसीबी ने सहायक लेखा अधिकारी द्वितीय दीपक कुमार गुप्ता के घर छापेमारी की जहां करोड़ों रुपए की संपत्ति का खुलासा किया जयपुर डिस्कॉम में 1 लाख से कम रुपए मासिक वेतन पर कार्यरत इस कर्मचारी ने मानो कमीशन को ही अपना मिशन बना लिया 27 साल की नौकरी में 20 करोड़ से अधिक संपत्ति खड़ी कर ली दीपक कुमार गुप्ता के पास आय से 1500% अधिक संपत्ति मिली है दीपक कुमार गुप्ता 1995 में अपने पिता की जगह मृतक आश्रित एलडीसी पद पर लगे थे इसके बाद विभागीय परीक्षा देकर 2005 में जूनियर अकाउंटेंट पद पर लगे फिर दोबारा पदोन्नत होकर सहायक लेखा अधिकारी द्वितीय बने थे

एसीबी टीजीबीएल सोनी ने बताया कि इंटेलिजेंस विंग को मिले इनपुट के आधार पर गुप्ता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था दीपक कुमार गुप्ता के घर सहित पांच ठिकानों पर सर्च के बारे में जारी किए गए थे जहां एडिशनल एसपी ललित किशोर शर्मा के नेतृत्व में टीमों ने चित्रकूट में लग्जरी मकान ,करतारपुरा में पैतृक मकान, मानसरोवर में अन्य मकान व मानसरोवर में ही होटल के एक साथ सर्च प्रारंभ किए

जहां चार ठिकानों पर सर्च में 14.33 लाख रुपए ,1.3किलो सोने के आभूषण ,36 किलो चाँदी, जयपुर में 17 प्रॉपर्टी के दस्तावेज,2.15 करोड़ रु स्वयं ओर पत्नी के खातों में जमा होने की जानकारी ,नाबालिग बेटी के नाम से फर्म, घर मे होम थियेटर, जिम जैसी सुविधा- मानसरोवर में 21 कमरों का 4 मंजिला लग्जरी होटल की जानकारी मिली इसके अलावा लाखो के झूमर , 10 लाख की 2 घड़ियां ओर सेलरी से महंगे डॉग्स -तोते मिले


5 बार जेपीडीसी से तबादला हर बार वापिस

दीपक कुमार गुप्ता अधिकारियों ठेकेदार का इतना चाहता था कि हर बार ट्रांसफर होने पर नेताओं की सिफारिश पर वहीं पर पोस्टिंग पा लेता पांच बार शिकायतों पर तबादला हुआ लेकिन सिफारिश पर वही पुण: पोस्टिंग ले ली । प्राप्त जानकारी के अनुसार डिस्कॉम के सीएओ ने 6 सितम्बर को दीपक गुप्ता को जेपीडीसी से हटाकर डीग लगाया था लेकिन तीन माह में नोटिस देने के बाद भी उन्होंने जॉइन नही किया और डिस्को प्रबंधन पर गुप्ता को वापिस जेपीडीसी लगाने का दबाव था

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................