मीणा-मीना विवाद को लेकर सीकर जिला मीणा समाज द्वारा कल सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा जाएगा ज्ञापन
सीकर (राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ सीकर जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र मीणा के नेतृत्व में कल सोमवार को मीणा-मीना विवाद को निपटाने की मांग को लेकर जिलेभर की तहसीलों का मीणा समाज मुख्यमंत्री के नाम सीकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपेगा। संघ प्रदेश संयोजक सुरेश मीणा किशोरपुरा व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र मीणा ने बताया कि सोमवार सुबह 9.30 बजे समाज के लोग बांडियाबास स्थित मीणा धर्मशाला में एकत्रित होंगे।
इसके बाद यहां से स्टेशन सड़क होते हुए कलेक्ट्री पहुंच कर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। उन्होनें बताया कि प्रदेश में लंबे समय से चल रहे मीणा-मीना विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा, हाल ही यूपीएससी समेत अनेक भर्त्ती एजेंसियों ने मीणा को एसटी वर्ग में नही मानने के आदेश ने मीणा जाति के साथ अन्याय कर रहे हैं। इससे पूर्व रविवार शाम को जिलेभर की तहसील अध्यक्ष व सचिव ने समाजबंधुओं से जनसम्पर्क करके अधिकाधिक संख्या में पहूंचने की अपील की हैं।