नागौर के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता

Mar 29, 2022 - 02:24
 0
नागौर के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता

मेड़तासिटी (नागौर, राजस्थान/ तेजाराम लाडणवा) खेल एवं युवा मामलात मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त शूटिंग बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित 40वी सीनियर शूटिंग बॉल चैंपियनशिप में राजस्थान शूटिंग बॉल टीम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता।
राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप के समापन पर पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह सेंधवा, शूटिंग बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव रविन्द्र सिंह तोमर, पंजाब शूटिंग बॉल संघ अध्यक्ष जवीरसिंह, महासचिव सुरजीत सिंह, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश कादियान, एग्जेक्युटिव मेम्बर एवं राजस्थान शूटिंग बॉल संघ महासचिव डॉ ओपी माचरा ने विजेता घोषित टीमो के खिलाडिय़ों को पदक देते हुए ट्रॉफी एवं नगद इनाम राशि प्रदान की। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित चैंपियनशिप में हरियाणा प्रथम, महाराष्ट्र द्वितीय एवं राजस्थान तृतीय स्थान पर रहा इसमे देश के27 राज्यो से 55 महिला पुरूष टीमो ने भाग लिया गौरतलब है कि राजस्थान महिला टीम क्वाटर फाइनल में महाराष्ट्र जैसी मजबूत टीम में हारकर बाहर हो गयी थी।
राजस्थान शूटिंग बॉल संघ महासचिव डॉ ओपी माचरा ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 से 27 मार्च तक पंजाब के अबोहर शहर में आयोजित 40वी नेशनल शूटिंग बॉल चैंपियनशिप सीनियर वर्ग में राजस्थान के बालको ने शानदार प्रदर्शन किया और इस दौरान शूटिंग बॉल टीम एम्स दिल्ली, गोवा और उत्तराखण्ड को हराते हुए कांस्य पदक पर कब्जा किया। इस दौरान शूटिंग बॉल टीम कप्तान गुरिन्दर सिंह, सुशील शर्मा,  रवि सहारण की शानदार डिफेंस की बदौलत  राजस्थान टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए विजय रथ को आगे बढ़ता, इस सफलता पर  राजस्थान शूटिंग बॉल टीम को प्रदेश अध्यक्ष एवं लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, महासचिव डॉ ओपी माचरा, उपाध्यक्ष भागचंद कुमावत, कोषाध्यक्ष शक्की मोहम्मद, सिरोही कन्वीनर शैलेंद्र सिंह राठौड़, रामकिशोर प्रजापत सहित खेलप्रेमियों ने खुशी व्यक्त करते हुए विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।

  • जीत का सिलसिला रहा जारी

इस वर्ष राजस्थान शुटिंग बॉल संघ के लिए सब जूनियर, जूनियर, सीनियर वर्ग में जीत का सिलसिला जारी रहा, शूटिंग बॉल टीम सब जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक, जूनियर वर्ग में रजत पदक और सीनियर वर्ग में कांस्य पदक जीता,जिस कारण शूटिंग बॉल राजस्थान ने इतिहास रचा और सीनियर वर्ग में 10 साल बाद पदक पर कब्जा किया, शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता प्राप्त कर राजस्थान प्रदेश का नाम रोशन किया। डॉ माचरा ने उम्मीद जताई कि आगामी मई माह में प्रस्तावित एशियन शूटिंग बॉल चैंपियनशिप में इसी नेशनल चैंपियनशिप में खेले खिलाड़ियों में से चयन भारतीय शूटिंग बॉल टीम के लिए किया जाना है जिसमे राजस्थान के खिलाड़ियों का भी चयन होने की सम्भावना हैं।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है