रैणी थाना अधिकारी द्वारा लोगों को बताएं यातायात के नियम
रितीक शर्मा गोलाकाबास(अलवर)
रैणी/अलवर अलवर जिले के रैणी थाना अधिकारी द्वारा लोगों को बताये यातायात के नियम गढ़ी सवाई राम कस्बे में स्थित पुलिस चौकी पर मंगलवार को रैणी थाना इंचार्ज ओम प्रकाश मीणा द्वारा अपनी टीम के साथ दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाने के निर्देश दिए। तथा चलती गाड़ी पर मोबाइल फोन पर बात नहीं करने के निर्देश दिए। वही चौपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट तथा उचित रफ्तार व शराब नहीं पीकर चलाने के निर्देश दिए तथा बगैर हेलमेट व सीट बेल्ट लगाए बिना वाहन चलाने पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है तथा नियम का उल्लंघन करने पर जुर्माना किया जा सकता है या सजा भी हो सकती है। इसलिए सभी वाहन चालको से यातायात नियमों की पालना करने की बात कही। वहीं नियम का उल्लंघन करने पर चालकों से जुर्माना वसूल किया।
संवाददाता यह सारी जानकारी माचाड़ी पत्रकार नागपाल शर्मा द्वारा दी गई।