पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थान पर कार्रवाई: अवैध रूप से शराब बेचते हुए तीन गिरफ्तार
अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिला पुलिस अधीक्षक के तहत चलाए गए अवैध शराब के विरुद्ध अभियान के तहत कोतवाली थाना पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थान पर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध शराब बरामद की। कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल शशिकांत तिवाड़ी ने बताया कल कोतवाली थाना पुलिस द्वारा तीन अलग-अलग स्थान पर अवैध शराब के विरोध में कार्रवाई की गई थी जिसके तहत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें आरोपी रिंकू धानावत पुत्र अशोक धानावत निवासी खदाना मोहल्ला दूसरा आरोपी अर्जुन पुत्र राजेश कुमार निवासी खदाना मोहल्ला व तीसरा आरोपी राजीव कुमार पुत्र सुनील कुमार निवासी खदाना मोहल्ला को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से पुलिस ने करीब 150 शराब के पव्वे बरामद किए पुलिस ने बताया यह आरोपी तीन अलग-अलग स्थान पर शराब बेच रहे थे पहला आरोपी रिंकू वन विभाग की पुरानी चौकी के पास बेच रहा था दूसरा आरोपी अर्जुन हीरा पब्लिक स्कूल धोबिघट्टा रोड पर बेच रहा था तीसरा आरोपी राजीव प्रताप बंद के समीप बेच रहा था।