खो-खो महिला स्पर्धा में चैंपियन बना श्रीमती हेमलता मेमोरियल गर्ल्स पीजी काॅलेज
अंतर जोन विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता, 7 नवंबर से 10 नवंबर तक
नारायणपुर (अलवर, राजस्थान) उपखंड के अलवर रोड पर स्थित श्रीमती हेमलता मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज की छात्राओं द्वारा राज ऋषि भृर्तहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित बाबा खेतानाथ महिला पीजी महाविद्यालय भीटेडा बहरोड में अंतर महाविद्यालय खो-खो महिला खेल प्रतियोगिता के दौरान हेमलता मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज की खिलाड़ियों ने 6 बार विजेता रहकर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर महाविद्यालय द्वारा खिलाड़ियों को पारितोषिक भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था निदेशक शिशुपाल यादव ने बताया कि अंतर महिला महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता के दौरान 10 टीमों ने भाग लिया था जिसमें श्रीमती हेमलता मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता तथा बाबा खेतानाथ महिला पीजी महाविद्यालय भीटेडा द्वितीय स्थान प्राप्त कर उपविजेता रही। एसएचएम कॉलेज की छात्राओं ने लगातार अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता में छठी बार चैंपियनशिप हासिल की, जो मत्स्य विश्वविद्यालय में एक रिकॉर्ड है। इस खेल प्रतियोगिता के दौरान छ: छात्राओं का अंतर जोन विश्वविद्यालय में खेलने के लिए चयन हुआ है। विश्वविद्यालय की टीम मध्यप्रदेश राज्य के सागर विश्वविद्यालय, सागर में आयोजित 7 नवंबर से 10 नवंबर तक खो खो खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस मौके पर टीम कोच सतवीर यादव, शारीरिक शिक्षक रोशन लाल जाट, अशोक यादव, अनिल स्वामी, सतवीरसिंह राठी, अनीता यादव, राकेश चौधरी, रिंकू स्वामी, कुंदन सैनी, बबीता सैनी सहित लोग मौजूद थे।