केबिनेट मंत्री की अभिशंषा पर क्रमोन्नत हुआ विद्यालय: अध्यापकों की कमी से विद्यार्थियो की पढ़ाई बाधित, सत्र का एक माह गुजरा सुविधाओ में कोई विस्तार नही

Aug 7, 2023 - 19:44
Aug 7, 2023 - 19:44
 0
केबिनेट मंत्री की अभिशंषा पर क्रमोन्नत हुआ विद्यालय: अध्यापकों की कमी से विद्यार्थियो की पढ़ाई बाधित, सत्र का एक माह गुजरा सुविधाओ में कोई विस्तार नही

वैर (भरतपुर, राजस्थान / कौशलेंद्र दत्तात्रेय ) भुसावर राज्य सरकार ने वैर विधायक और पीडब्लूडी केबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव की अभिशंषा पर भुसावर उपखंड की ग्राम पंचायत अलीपुर स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक वर्ष पूर्व क्रमोन्नत किया तो कर दिया। लेकिन एक वर्ष बाद भी क्रमोन्नत विद्यालय में राज्य सरकार की ओर से विधालय की सुविधाओ में कोई विस्तार नही किया है। गांव अलीपुर निवासी बसीर खां यादव चंद शर्मा  रामवीर सिंह गुर्जर आदि दर्जन भर व्यक्तियों ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से गांव में स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय को सीनियर उच्च माध्यमिक स्तर पर क्रम्मोन्नत किया गया, इस विद्यालय में  एक वर्ष बाद भी अध्यापकों की नियुक्ति नहीं हुई।जिसके कारण विधार्थियो की पढ़ाई गत वर्ष  भी बाधित रही ।
इस वर्ष भी विद्यालय सत्र चालू हो गया है इस सत्र का एक महीना गुजर जाने के बाद भी राज्य सरकार की ओर से इस क्रम्मोन्नत विद्यालय में विषय अध्यापक नही लगाए गए है । गांव अलीपुर वासियों ने बताया कि गांव के इस क्रम्मोनत विद्यालय में अध्यापक नियुक्ति की मांग को लेकर जिला कलेक्टर सहित वैर विधायक और पी डब्लू डी केबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव से की जा चुकी है लेकिन अभी तक इस विद्यालय में अध्यापकों की नियुक्ति और विधालय में विधार्थियों के लिए सुविधाओ का विस्तार नही किया गया है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................