चोरी करने आए चोरो को टोकना युवक को पड़ा भारी: चोरी की फायरिंग से युवक घायल
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) भुसावर थाना इलाके के गांव रणधीर गढ़ में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात की घटना को अंजाम देने के बाद गांव में जगार होने पर जब चोर घर से निकल रहे थे उसी समय सामने वाले घर के व्यक्तियों ने चोरों को ललकारा तो चोरों ने एक जने पर फायर किया तो दूसरे व्यक्ति पर पथराव कर घायल कर दिया।घटना की सूचना पर भुसावर पुलिस और वृताधिकारी अधिकारी निहाल सिंह मौके पर गए और घटना स्थल चोरी की वारदात वाले घर का जायजा लिया।
भुसावर थाने के गांव रंधीरगढ निवासी राधेश्याम ने भुसावर अस्पताल में बताया की उनके गांव रंधीरगढ़ में आज रात तीन बजे के करीब चार पांच अज्ञात चोर सबसे पहले उनके घर पर आए लेकिन जागर होने पर चोरी की वारदात में सफल नही हुए वापिस जाने के बाद सामने रह रहे पड़ोसी सुनील कुमार के घर पर चोर गए।सुनील पुत्र सीया ब्राह्मण और मुरारी पुत्र कुंदन के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया हैं सुनील कुमार पुत्र सिया ब्रह्मण के घर से 2.50लाख रुपए नगद और सोने चांदी के जेवरात, वही मुरारी पुत्र कुंदन के घर से एक लाख पचास हजार की लागत से सोने चांदी के जेवरात चोरी करके ले गए है
जिन्होंने कमरा के अंदर घुस कर कमरे की कुंदी लगाकर कमरे के अंदर रखे बॉक्स आलमारियो से समान की चोरी की वारदात की घटना की एक कमरे में सो रही बुजुर्ग महिला का चोरों ने मुंह बंद कर दिया जिससे बुजुर्ग महिला चिल्ला ना सकी।
जब चोर जागर होने पर चोर घर से निकल रहे थे सामने रह रहे राजेंद्र सिंह और विनोद ने चोरों को ललकारा तो चोरों ने राजेंद्र सिंह को गोली मारी जिसके पैर में गोली लगी वही विनोद को पत्थर मार कर घायल कर दिया रात को अंधेरा होने पर अज्ञात चोर बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए ।
घटना की वारदात के बाद घायलों को भुसावर के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। इधर घटना की सूचना पर भुसावर थाने के ए एस आई सुरेंद्र सिंह भुसावर अस्पताल आए और गोली लगने से घायल राजेंद्र सिंह का पर्चा बयान लिया
भुसावर पुलिस उपाधीक्षक निहाल सिंह और भुसावर पुलिस ने चोरी और फायरिंग वाली घटना स्थल का जायजा लिया भुसावर पुलिस मामले की जांच कर रही है बाइट सुरेंद्र सिंह एएसआई थाना भुसावर