रामगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे टिकट के दावेदार, जनसंपर्क शुरू

2023 में रामगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी के नेता ओर कार्यकर्ता अपने टिकट की दावेदारी को लेकर आम जनता के बीच जनसंपर्क शुरू कर दिया है। जहां कुछ नेता जातिगत आधार पर अपने टिकट की दावेदारी कर रहे हैं वहीं कुछ नेता विकास के नाम पर दावेदारी कर रहे हैं

Oct 4, 2022 - 17:03
Oct 4, 2022 - 17:03
 0
रामगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे टिकट के दावेदार, जनसंपर्क शुरू

गोविन्दगढ़ अलवर (अमित खेड़ापति)

रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र जो कि अलवर जिले का विधानसभा क्षेत्र है राजस्थान में विधानसभा क्षेत्र काफी चर्चित रहा है अब 2023 में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी के कार्यकर्ता अपने टिकट की दावेदारी को लेकर आम जनता के बीच जनसंपर्क शुरू कर दिया है। जहां वर्तमान मे कोंग्रेस विधायक सफिया जुबेर खान पदस्थ हैं

भाजपा से पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा, पुर्व प्रधान एवं पूर्व प्रत्याशी सुखवंत सिंह,पूर्व उप जिला प्रमुख रमन गुलाटी, निर्मल सिंह सूरा भाजपा से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं।

कांग्रेस से पूर्व विधायक एवं मेवात विकास बोर्ड के चेयरमैन जुबेर खान प्रबल दावेदार के रूप में चर्चा में हैं। वही आप पार्टी से विश्वेन्द्र चौधरी अपनी दावेदारी पेश कर रहे है इस विधानसभा में बसपा का प्रत्याशी प्रमुख दलों के समीकरणो को बिगड़ता आया है इसलिए बसपा के प्रत्याशी की दावेदारी भी इसमें अहम रहेगी क्योंकि पूर्व में हुए चुनावों में बसपा के प्रत्याशी के द्वारा उठाए गए मत निर्णायक साबित हुए थे अब सभी दलो के  सम्भावित उम्मीदवार प्रत्याशी आम जनता के बीच जनसंपर्क में जुटे हुए हैं।

2019 का विधानसभा परिणाम :-

वर्ष 2019 में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 35 हजार 625 मतदाता थे जिसमे से एक लाख 10 हजार 497 महिला मतदाता और एक लाख 46 हजार 613 पुरूष मतदाता थे जिन्होंने 278 मतदान केन्द्रों पर मतदान किया था जिनमें से 77 पोलिंग बूथ अतिसंवेदनशील और 35 बूथ संवेदनशील घोषित किए गए. इन बूथों पर हथियार के साथ पैरा मिल्ट्री फोर्स की तैनाती की गई थी
 28 जनवरी को हुए मतदान में 79.12 ℅ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। इस चुनाव में साफिया खान को कुल 83,311 वोट मिले, जबकि बीजेपी के उम्मीदवार सुखवंत सिंह को 71,083 वोट मिले बसपा उम्मीदवार जगत सिंह को 24,856 वोट मिले थे जिसमें कांग्रेस की साफिया खान को 12,228 मतों से विजयी घोषित किया गया था

 2013 के विधानसभा चुनाव में  वोटरों की कुल संख्या 195211 थी चुनाव में कुल 156576 मत पड़े थे ओर चुनाव में कुल 80.21% मतदान हुआ था
2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर ज्ञानदेव आहूजा BJP ने 73842 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 4647 मतों के अंतर से हराया  दूसरा स्थान (69195) वोटों के साथ जुबैर खान (कांग्रेस) को मिला तीसरा स्थान (7790) वोटों के साथ फजारु खा (बीएसपी) का रहा. (1962) वोटों के साथ एनपीईपी को चौथा स्थान को मिला

2013 चुनाव का परिणाम

ज्ञानदेव आहूजा (बीजेपी)- 73,842 (48%)

जुबैर खान (कांग्रेस)- 69,195 (45%)

फजरू खां (बीएसपी)- 7790 (5%)

2008 चुनाव का परिणाम

ज्ञानदेव आहूजा (बीजेपी)- 61,493 (49%)

जुबैर खान (कांग्रेस)- 45,411 (36%)

फजरू खां (बीएसपी)- 8129 (6%)

अब 2023 का चुनाव परिणाम यहां पर यह साबित करेगा कि जहां मतदान लगभग 80% के करीब होता हो वहां पर जनता की भागीदारी अहम है और जनता इस बार चुनाव में विकास के नाम पर वोट देती है या फिर पुरानी परंपरागत मुद्दों पर ही मतदान करेगी क्योंकि इस बार भाजपा और कांग्रेस के साथ बसपा एवं आप पार्टी भी अपनी दावेदारी प्रबलता से पेश कर रही है

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................