गुंति गांव के समीप होटल पर अज्ञात बदमाशों ने की थी फायरिंग, 2 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
होटल मालिक को पहले भी मिल चुकी थी धमकी, मौके पर पहुंचे भिवाड़ी एसपी उसके बावजूद भी नहीं हुई गिरफ्तारी।
बहरोड़ (अलवर, राजस्थान/ मयंक जोशीला) बहरोड में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर बसे गांव गुंति के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने होटल हाईवे सुपर किंग में फायरिंग कर दी और आरोपी मौके से फरार हो गए थे। सूचना के बाद बहरोड़ पुलिस मौके पर पहुंची थी और मौके से एक खाली खोल (कारतूस) बरामद किया था। गांव कांकर छाजा निवासी होटल मालिक सचिन कुमार ने बताया कि उन्हें 31 जनवरी को धमकी मिली थी। जब वापस कॉल किया तो व्यक्ति ने कहा कि एक अज्ञात युवक ने मेरे नंबर से फोन किया था। रविवार को अचानक से शाम के समय हुई फायरिंग से क्षेत्र में दहशत बनी हुई थी।
- मौके पर पहुंचे भिवाड़ी एसपी, उसके बावजूद भी नहीं हुई कोई गिरफ्तारी
फायरिंग की सूचना के बाद डीएसपी आनंद राव और थाना अधिकारी दल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं मौके से एक खोल भी बरामद करना बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस फायरिंग करने वाले बदमाशों की तलाश कर रही है। भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार सिंह देर रात मौके पर पहुंचे थे और ओरोपीयो को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था। लेकिन उसके बावजूद भी दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। हालांकि डीएसपी आनंद राव का कहना है कि पुलिस की टीम बनाई हुई है कई जगह छापेमारी की जा रही है आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा।