नगरपालिका बन रही नरक-पालिका: स्वच्छ भारत अभियान की उड़ रही धज्जियां, धक्का स्टार्ट कचरा वाहन
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) स्थानीय नगरपालिका में अधिकारियों की लापरवाही के चलते स्वच्छ भारत अभियान की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। जगह - जगह गंदगी के ढेर, बड़े नाले दुर्दशा के शिकार हो रहे हैं। पालिका की ओर से कई लाखों की लागत से शहर का कचरा उठाने के लिए ट्रेक्टर व टिप्पर देखरेख के अभाव में शो पीस बने हुए हैं। अनेकों टिप्पर धक्के से स्टार्ट होते हैं।कई बार मौहल्लों व बाजार में बंद हो जातें हैं।
जिनको दूसरे साधन से रस्सी से बांध कर खींचा जाता है। कैंपों के चालकों का कहना है कि समय पर टिप्परो की सर्विस नहीं होने से रास्ते में खड़े हो जाते हैं।कई बार अधिकारियों व ठेकेदार को अवगत कराया, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। कस्बे के लोगों का कहना है कि नगरपालिका इन दिनों नरक पालिका बनी हुई है। शहर के सभी बड़े नाले व नालियां गंदगी से अटी हुई है। लगभग सभी अधिकारी व कर्मचारी राहत शिविरों का बहाना बना कर मौज मस्ती में व्यस्त हैं। आमजन के सभी कार्य ठप्प है। इधर, मामले में संबंधित अधिकारियों से पक्ष जानने के लिए बात करने का प्रयास किया लेकिन संपर्क नहीं हो सका।