वैर उपखंड अधिकारी ने सीताराम रथयात्रा मेले की अवधि 7 दिवस और बढ़ाई
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) वैर कस्वावासियों की मांग पर श्री सीताराम रथयात्रा मेले की अवधि को उपखंड अधिकारी ने सात दिवस के लिए बढा दिया है । जिससे मेला देखने से वंचित रहे लोगों ने खुशी जाहिर की है । मेला संचालक बशीर भाई ने बताया कि प्रारंभ में श्री सीताराम रथयात्रा मेला लगाने के लिए 20 जून से 20 जुलाई तक प्रशासन से स्वीकृति मांगी गई थी लेकिन वैर प्रशासन ने मेले की 15 दिन की स्वीकृति प्रदान की गई थी लेकिन मेले के मनोरंजन के विभिन्न साधनों को व्यवस्थित करने में 5_6 दिन लग गए एवं 2 दिन बरसात आ जाने के कारण मेला नहीं लग पाया । मेला लगाने में जो ख़र्चा हुआ था उसकी भी भर पाई नहीं हो पाई । उधर क्षेत्र के लोगों का मनोरंजन भी नहीं हो पाया । मनोरंजन के लिए बस स्टैंड के पास तालाब ग्राउंड में लग रहे मेले की अवधि को 15 दिवस बढ़ाने की मांग पर एसडीएम मुनिदेव यादव ने नगरपालिका की रिपोर्ट पर एवं मेले के प्रति जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए हुए मेले की अवधि सात दिवस के लिए बढाई गई है । मेला अवधि बढ़ाये जाने से क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर की है । वहीं लोगों को मनोरंजन तो मिलेगा ही साथ ही नगरपालिका की आय भी बढ़ेगी उल्लेखनीय है कि बशीर भाई ने करीब एक दर्जन से अधिक मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराएं हैं इसके अलावा खाने के लिए चाट आदि के लिए स्टॉल भी लगाए गए हैं।